Site icon techyFleek

Vivo Y73 बहुत जल्दी ही भारत में लॉन्च कंपनी ने कन्फर्म किया

vivo-y73-design-and-look

Vivo Y73 बहुत जल्दी ही भारत में लॉन्च होने वाला है , Vivo कंपनी ने कन्फर्म किया। ब्रांड रणनीति के भारतीय प्रभाग के निदेशक, निपुण मर्या ने भविष्य में आने वाले स्मार्टफोन का टीज़र साझा किया। ट्वीट में फ़ोन का तस्वीर और कैप्शन “Guess Who ?” था। तस्वीर में आने वाले फ़ोन के डिज़ाइन को देखा जा सकता है। फ़ोन का रियर पैनल Vivo X60 के जैसा लगता है जिसे कंपनी ने जल्दी ही लॉन्च किया था। ट्विटर पर साझा किया गया तस्वीर यह भी कन्फर्म करता है कि X73 में रियर कैमरा रेक्टेंगुलर शेप के अंदर होगा।

Vivo Y73 आपेक्षित स्पेसिफिकेशन्स

हालाँकि कंपनी ने अभी तक स्पेसिफिकेशन को लेकर फ़ोन का कोई भी डिटेल्स नहीं दिया है। Vivo Y73 में MediaTek Helio G95 ओक्टा कोर प्रोसेसर होगा। अफ़वाह है की स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है की फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। फ़ोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित और फुनटच OS 11.1 होगा। फ़ोन में रैम 8gb और 128gb इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।

Also read | Realme C25s लॉन्च हुआ सस्ता फ़ोन Helio G85 प्रोसेसर के साथ

यह भी कहा जा रहा है की कंपनी एक्सटेंडेड रैम फीचर को भी फ़ोन में दे सकती है। Vivo 3gb वर्चुअल रैम देता है जिसमे मेमोरी मैनेजमेंट टेक्नीक का उपयोग किया जाता है जो ROM के स्पेस को रेम में कन्वर्ट कर देता है। इस प्रकार वीवो 3gb वर्चुअल रैम को मैनेज करता है।
फ़ोन में 64 MP मैं सेंसर और 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर होगा। फ्रंट कैमरा 16MP सेल्फी के लिए कैमरा होगा। Vivo Y73 4000 mAh बैटरी 33 वाट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

Also read | Realme X7 Max 5G सेल का दिन लीक हुआ जानिए

Exit mobile version