Site icon techyFleek

Realme X7 Max 5G सेल का दिन लीक हुआ जानिए

Realme-X7-Max-5G-specification-and-price

Realme X7 Max 5G फ़ोन अमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ भारत में लांच हो गया है। इस फ़ोन की पहली सेल की शुरुआत होने वाली है। Realme X7 की सेल डेट , कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

Realme X7 Max 5G स्पेसिफिकेशन

X7 मैक्स में 6.4 इंच की सुपर अमोलेड फुलस्क्रीन (2400 x 1080) डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 360Hz और ब्राइटनेस 1000 निट्स है।
फ़ोन में लगे प्रोसेसर की बात करे तो ओक्टा कोर मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200 है। फ़ोन में रैम 8gb और 12gb का ऑप्शन दिया गया है और स्टोरेज 128gb , 256gb दिया गया है। realme x 7 मैक्स में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमे 64mp मैन कैमरा और 8mp अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। रियर कैमरा में 2mp मैक्रो और 16mp फ्रंट कैमरा दिया गया है। 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी दिया गया है। फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Also read | Apple AirTag ट्रैकर सबसे सस्ता नया गैजेट

रियलमी एक्स 7 मैक्स 5G कीमत और सेल

भारत में x7 मैक्स फ़ोन की कीमत 26999 8gb रैम + 128gb स्टोरेज के लिए और 29999 रूपए 12gb रैम + 256gb स्टोरेज है। सेल की शुरुआत 4 जून से realme की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर होगी।

Exit mobile version