Site icon techyFleek

Cloud Gaming : अब नए गेम्स पुराने कंप्यूटर पर खेले

Cloud gaming in India

#CloudGaming

भारत की जनसंख्या 2019 में लगभग 136.64 करोड़ दर्ज की गयी। यदि गेमिंग जनसँख्या देखा जाये तो भारत विश्व में दूसरा वह देश है जहा सबसे अधिक गमेरस है। लकिन ज्यादातर मोबाइल गमेरस है जिनकी संख्या लगभग 30 करोड़ है जबकि PC गमेरस की संख्या लगभग 3.5 करोड़ है। मोबाइल गमेरस और पीसी गमेरस में इतना अंतर इसलिए ही क्युकी मोबाइल बहुत सस्ता होता है जबकि गेमिंग पीसी बहुत महंगा होता है। अब भारत में सभी गेमिंग पीसी तो नहीं बना सकते है तो इसलिए लोग मोबाइल पर गेम खेलना अधिक पसंद करते है। लेकिन 2021 में अब सभी हाई एन्ड गेम खेल सकेंगे अपने पुराने कंप्यूटर पर Cloud Gaming की सहायता से।

Cloud Gaming क्या है ?

अपने कंप्यूटर के सहायता से सर्वर पर इनस्टॉल किये हुए गेम को खेलना इसको क्लाउड गेमिंग कहते है। इसके लिए आपको ग्राफ़िक कार्ड हाई फ्रीक्वेंसी वाली Ram लिक्विड कूलर आदि की आवश्यकता नहीं है। आप अपने पुराने कंप्यूटर पर भी खेल सकते हो। क्यूंकि गेम सर्वर पर पहले से इन्टॉल होती है बस आपको सर्वर से जुड़ना है और खेलना है।

क्लाउड गेमिंग के लाभ

इसे भी पढ़े :- ESFI “Electronic Sports of Federation of India”: गेमर्स के लिए गुड न्यूज़

क्लाउड गेमिंग के लिए यह आवश्यक है

भारत में क्लाउड गेमिंग सर्विस

गेमिंग प्रोजेक्ट एक क्लाउड गेमिंग सेवा है जो तब शुरू हुई जब दो दोस्त एक साथ गेम खेलना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते थे क्योंकि उनके पास एक अच्छा पीसी नहीं था। इसलिए उन्होंने “The Gaming Project” शुरू किया।

अधिक जानकारी के लिए thegamingproject.co पर जाए

Exit mobile version