techyFleek

ESFI “Electronic Sports of Federation of India”: गेमर्स के लिए गुड न्यूज़

#ESFI #EsportsInIndia

ESFI (Electronic Sports of Federation of India) भारत में एक नया आर्गेनाईजेशन है। यह एक गैर-लाभकारी संगठन(Non Profit Organization) है। ESFI अंतर्राष्ट्रीय ईकोपोर्ट फेडरेशन (IESF), ग्लोबल एस्पोर्ट्स फेडरेशन (GEF) और एशियन एक्सपोर्ट्स फेडरेशन (AESF) का पूर्ण सदस्य है।

भारत में गेमिंग

भारत में पिछले कुछ साल में गेमिंग में बहुत उन्नति देखा गया है। अब भारत की अपनी E-sports आर्गेनाइजेशन है जो की गुड न्यूज़ है हम सभी के लिए। और अब कॉम्पिटिटिव गेमिंग को भारत में भी पहचान मिल गया। मुझे लगता है की अब भारत में गेमिंग में बहुत ही बदलाव होने वाला है। वही आज से कुछ साल पहले की स्थिति देखी जाये तो गेमिंग को इतनी महत्तता नहीं दिया जाता था।

हलाकि अब ऐसा नहीं उदहारण के लिए मोबाइल गेमिंग में PUBG Mobile की ही बात करे तो बहुत से गमेरस और स्ट्रीम्स उभर कर आए है। PC गेमिंग हालांकि बहुत पहले से है लकिन इस फील्ड में जाना इतना आसान नहीं था।

“मुझे उस रिपोर्ट को सुनकर बहुत खुशी हुई, जिसे देश में एनीमेशन और निर्यात लाने के प्रयासों के संदर्भ में साझा किया गया था, यह नए युग की दुनिया है जिसे भारत को संलग्न करने की आवश्यकता है”
श्री पीयूष गोयल माननीय वाणिज्य और उद्योग और रेलवे मंत्री

गेमिंग न्यूज़ के लिए हमारा गेमिंग पेज विज़िट करें

ESFI (Electronic Sports of Federation of India) का मैन प्रोजेक्ट्स

ESFI's mission in India

Source :- ESFI (Electronic Sports of Federation of India)

Exit mobile version