Site icon techyFleek

boAt Storm Smartwatch ऑक्सीज़न लेवल ट्रैकर और अन्य फीचर्स

boat-storm-smartwatch

#boAt #techyfleek

boAt Storm Smartwatch 2020 अक्टूबर में लांच हुआ था। अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट पर इस Smartwatch की 4 से 5 स्टार की रेटिंग के साथ यह वॉच सफल रही। हालाँकि boAt भारत की नंबर 1 Earwear ऑडियो ब्रैंड है लेकिन कंपनी ने हाल ही में Smartwatch का भी प्रोडक्शन शुरू किया। हम इस आर्टिकल में बोट स्टॉर्म का रिव्यु करने वाले है।

आपके सेहत का रक्षक boAt Storm

boAt Storm Smartwatch आपके स्वास्थ्य के लिए और प्रतिदिन शारीरिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अच्छा है। यह स्मार्टवॉच आपकी शारीरिक जानकारी जैसे हार्ट रेट, नींद, ब्लड ऑक्सीज़न लेवल, स्टेप ट्रैकर एक दम सटीक बताता है। इस स्मार्टवॉच की खास बात यह है यह आपके फोन को ढूंढने में भी सहायता करेगा। “फाइंड माई फ़ोन” फीचर की सहायता से आप अपने फ़ोन को लोकेट कर सकते है।

फीचर्स

फुल टच 2.5 कर्वड कलर डिस्प्ले और बहुत अच्छा टच एक्सपीरियंस के साथ। SpO2 सेंसर जो आपके ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करता है। कैलोरीज, स्टेप्स और दूरी जैसी डेली एक्टिविटी ट्रैकर भी है। ब्लूटूथ वर्ज़न 4.2 , ऑपरेटिंग टेम्प्रेचर “-20 डिग्री C” से “45 डिग्री C”, ब्लूटूथ रेंज 10M, बैटरी की बात करे तो 210mAh है। इस स्मार्टवॉच का चार्जिंग समय 2.5 घंटा है और एक बार चार्ज होने पर 8 से 10 दिन तक आराम से चल सकता है। चार्जिंग टाइप USB डायरेक्ट चार्ज है और साथ में कॉल अलर्ट म्यूजिक कंट्रोल ,गाइडेड एडिअटाटीवे ब्रीथिंग जैसे अन्य फीचर्स भी है। boAt Storm Smartwatch वाटरप्रूफ 5 ATM सपोर्ट भी है। boAt Storm में 9 स्पोर्ट्स एक्टिविटी मोड :- रनिंग , वॉकिंग , साइकिलिंग , हाईकिंग , क्लाइम्बिंग , फिटनेस , ट्रेडमिल , योगा , डायनामिक साइकिलिंग है। इस एक्टिविटी ट्रैकर की सहायता से आप डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते है।

Also read | Zebronics Zeb Fit 4220CH रिव्यु कम कीमत में अच्छी स्मार्टवॉच

कीमत (boAt Storm)

boAt की ऑफिसियल वेबसाइट और ईकॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर यह स्मार्टवॉच की कीमत ₹2999 है। वही अन्य ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट पर इस वॉच की कीमत ₹1999 – ₹2400 तक रहता है। यदि आप किसी भी ईकॉमर्स वेबसाइट से इस स्मार्टवॉच को लेते है तो छूट के अलावा आप बैंक ऑफर का भी लाभ ले सकते है और पैसे बचा सकते है।

Exit mobile version