Site icon techyFleek

Zebronics Zeb Fit 4220CH रिव्यु कम कीमत में अच्छी स्मार्टवॉच

best-low-price-smartwatch-zebronics-zeb-fit-4220-ch-review

Zebronics Zeb Fit 4220CH कम कीमत में अच्छी स्मार्टवॉच जिसे जेब्रोनिक्स ने हाल ही में लॉन्च किया है। ये जेब्रोनिक्स का बजट स्मार्टवॉच है जिसकी कीमत Zebronics की ऑफिसियल वेबसाइट पर ₹3999 है। हलाकि इस बजट में boat की ओर से आने वाले स्मार्टवॉच bOAT Storm की कीमत ₹2999 है अमेज़न पर यह 2400 में आपको देखने को मिल जाती है।

Zeb Fit 4220CH सॉफ्टवेयर और UI

Zebronics के Zeb Fit 4220CH स्मार्टवॉच की खास बात यह है की यूजर इंटरफ़ेस बहुत फ़ास्ट है। UI में यह वॉच सभी बजट सेगमेंट की स्मार्टवॉच को टक्कर दे रहा है। जबकि और सभी बजट स्मार्टवॉच में यूजर इंटरफ़ेस ही नहीं सॉफ्टवेयर भी बहुत लैग होता है। इस स्मार्टवॉच को Zeb Fit 20 सीरीज एप्प की सहायता से स्मार्टफोन के साथ भी पेअर किया जा सकता है। हालाँकि आपको इस स्मार्टवॉच में कोई भी ख़ास ग्राफ़िक एक्सपीरियंस, नेविगेशनल गेस्चर और कोई भी नया फीचर देखने नहीं मिलता है।

Also read | boAt Storm Smartwatch ऑक्सीज़न लेवल ट्रैकर और अन्य फीचर्स

स्मार्टवॉच के फीचर्स

Zeb Fit 4220CH स्मार्टवॉच का हार्ट रेट सेंसर और स्टेप ट्रैकर आँकड़े एक दम सटीक बताते है। यहाँ हमें 7 अलग अलग स्पोर्ट्स मोड देखने मिलते है जैसे क्रिकेट और फुटबॉल इत्यादि। इस स्मार्टवॉच में वेदर एप्प ,म्यूजिक प्लेयर ,कैमरा शटर और अन्य फीचर्स जैसे की अलार्म और स्टॉपवॉच है और यह सभी एप्प अच्छा काम करते है।
वाच में आपको ब्लूटूथ सपोर्ट भी मिलता है जो की इस स्मार्टवॉच को खास बनाती है। स्मार्टवॉच के द्वारा आप यह सभी काम कर सकते है जैसे :- नंबर डायल , कॉल करना या प्राप्त करना, टेक्स्ट मैसेज रीड करना, फ़ोन कांटेक्ट लिस्ट खोलना। हालाँकि और भी ब्रैंड्स है इस बजट सेगमेंट में जिन्हे आप ले सकते है जैसे बोट की ओर से bOAT Storm और Syska की ओर से Syska SW100 है। bOAT Storm और Syska SW100 कीमत Zeb Fit 4220CH से भी कम है।

Exit mobile version