July 4, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

रॉयल एनफील्ड क्यों ख़रीदे? जानिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 5 विशेषताएँ।

1 min read
royal enfield classic 350 techyfleek

रॉयल एनफील्ड नाम बेहद ही मशहूर और पसंदीदा नाम है जिसे भारत में हर कोई जनता है। जैसा की नाम में इसके ” रॉयल ” है इसकी पहचान भी रॉयल है। जी हां जैसे एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट खास कर iphone लेना एक स्टेटस दर्शाता है। वैसे ही रॉयल एनफील्ड की सवारी करना भारत में एक स्पेशल पर्सनालिटी दर्शाता है। और आप को भीड़ में कुछ हुड तक खास बनता है। और रॉयल एनफील्ड लेना लोगो का सपना होता है। भारत में रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स की सेल्स सबसे ज्यादा होती है क्योकि पावर से ले कर आरामदायक सवारी की बात हो रॉयल एनफील्ड अपना सर्वश्रेष्ठ देती है।

आज हम बात करेंगे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक क्रूजर बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत भारत में Rs. 1,64,463 है। यह बाइक 7 कलर वेरिएंट के साथ आती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1,89,475 है। क्लासिक 350, 346cc और BS6 इंजन के साथ आता है जो 19.1 Bhp की पावर और 28 Nm का टार्क पैदा करता है। क्लासिक 350 फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आता है। और इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेक सिस्टम भी है। इस बाइक के पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 13.5 लीटर है और इस बाइक का वजन लगभग 195 Kg है।

आइये जाने 5 खास चीजे जो रॉयल एनफील्ड को सबसे पसंदीदा और ख़ास बनती है

कम्फर्ट

रॉयल एनफील्ड कंफर्ट के मामले में सिटी राइड, हाईवे राइड और ऑफ रोड दोनों में बेहद आराम दायक और पॉवरफुल है। शुरुआत से रॉयल एनफील्ड सवारी को आरामदायक बनाने के मामले में देहतर माना जाता है। इसकी सीट लौ हाइट की है जो सवारी करने वाले को आसानी से बैलेंस बनाने में मदद करती है और एक डोमिनेंट राइडर का फील कराती है। सीट नीचे होने के कारण इसे छोटी हाइट के लोग भी आसानी से चला सकते है। इसके साथ इसकी हैंडलिंग भी इसकी सवारी को आराम दायक बनती है।

चलाने में आसान

रॉयल एनफील्ड का वजन 195 Kg है जो की सवारी करने वाले के लिए बैलेंस बनाने में मुश्किल नहीं आती। इस वजन के साथ रॉयल एनफील्ड बेहद ही अच्छा अनुभव कराती है की वो इस वजन के साथ सवारी करने वाले को एक आराम दायक हैंडलिंग और राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। सीट की ऊंचाई कम होने के कारण बाइक को नियंत्रित करना भी कोई परेशानी की बात नहीं है, चाहे वह हाईवे हो या ऑफ-रोड।

एक खास ब्रांड वैल्यू

रॉयल एनफील्ड भारत में एक बेहद ही मशहूर और सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक ब्रांड है। इस बाइक को ट्रस्ट और बिल्ड क्वालिटी के लिए भी जाना जाता है और इस चीज को कंपनी काफी लम्बे समय से बनाय हुए है। सबसे खास बात क्या बनाती है इस बाइक को खरीदने में, इसकी कीमत और इसकी आसान मेंटेनेंस और इतना सब एक बेहद ही किफायती दाम में जो इस बाइक की एक मुख खासियत है। और रॉयल एनफील्ड के इस सफर को देखते हुए यह कहा जा सकता है की आगे भी कंपनी इस मोडल को ऐसे ही अग्रसर करे रहेगी।

आसान मेंटेनेंस व सर्विसेज

रॉयल एनफील्ड ने अपने सर्विसेस की पूरी प्रक्रिया को आसान बना दिया है, हाल ही में “सर्विस ऑन व्हील्स” लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड बाइक आमतौर पर मेन्टेन रखने में आसान होती हैं और किसी विशेष देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। जैसे आप अन्य बाइक की सर्विसेज कराते है उसी प्रकार इसको भी करना होता है। अपनी प्रतिस्पर्धा के खिलाफ रॉयल एनफील्ड काफी बेहतर है क्योंकि छोटे शहरों में भी स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हैं।

क्वालिटी

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक रॉक-सॉलिड बाइक है जिसे सिटी राइड, हाईवे राइड और ऑफ-रोडर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। आरामदायक सीट, बैश प्लेट, पिछले टायर पर केज सुरक्षा और कई अन्य उपकरण बाइक को एक रॉयल लुक देते हैं। बैक टायर से लेकर सीधे हैंडलबार तक, बाइक को मजबूती से बनाया गया है। इसमें पेंट के कलर को काफी ख़ास बनता है इसके सभी 7 वेरिएंट बेहद आकर्षक दीखते है। और इसके ब्रेक के लिए कंपनी कभी भी सामान्य ब्रेकडाउन नहीं होने का वादा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram