July 7, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Valorant Mobile बीटा प्री-रजिस्टर कहा और कैसे करें

1 min read
What-is-Valorant

#Gaming

Valorant Mobile के बीटा वर्ज़न का प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने वाला है। Valorant का गेम PC बहुत ही सक्सेसफुल रहा और गेमिंग इंडस्ट्री में छा गया। यहाँ तक की यह गेम अब काउंटर स्ट्राइक ग्लोबल ओफ्फेंसिव गेम से भी ज्यादा लोक प्रियता हासिल कर चुका है। यही कारण है की अब RIOT GAMES ने इस गेम को मोबाइल पर भी लॉन्च करने के लिए कन्फ़र्मेशन दे दिया। बहुत जल्द वैलोरंट मोबाइल एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर हमें देखने को मिल सकता है।

इस गेम (Valorant Mobile) का इतिहास

How-to-install-valorant-mobile-beta

आज हम बताने वाले है इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना है लेकिन इससे पहले ये जान लेते है वैलोरंट क्या है ? Valorant एक फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम है जिसे Riot Games के द्वारा पब्लिश किया गया है। इस गेम का मोड मल्टीप्लयेर है और गेम का प्ले स्टाइल काउंटर स्ट्राइक के जैसा है। Valorant में अलग अलग एजेंट होते है जिनकी अपनी एक विशेष पावर होती है और यही इसे काउंटर स्ट्राइक जैसे गेम से अलग पेहचान देता है। यह गेम पहली बार 2019 में सामने आया तब इसका कोड नाम प्रोजेक्ट A था। वैलोरंट को ऑफिशियली 2 जून 2020 में PC के लिए रिलीज़ किया गया था। Valorant को ब्रिटिश ऐकेडमिक गेम्स अवार्ड फॉर मल्टीप्लयेर के लिए नॉमिनेट भी किया गया।

Also read | BGMI नया अपडेट 5 नवंबर से फेसबुक लॉगिन डीसेब

Also read | GTA San Andreas एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ऐसे खेले

बीटा वर्ज़न में पार्टिसिपेट कैसे करें ?(Link)

अभी Valorant Mobile बीटा वर्ज़न में है तो यदि आप गेम बीटा वर्ज़न में पार्टिसिपेट करना चाहते है तो इंस्ट्रक्शन फॉलो करें :- ब्राउज़र को ओपन करें और टाइप करें TAP TAP और सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें। या फिर आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एप्प डाउनलोड करें और अब आप अपना TAP TAP अकाउंट क्रिएट करें। फिर सर्च बार में Valorant Mobile सर्च करें और Valorant Mobile पर क्लिक करें और अब आप प्री रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए नोटिफिकेशन बेल्ल प्रेस करें तो गेम जब अवेलेबल होगा तो आपको पता चल जायेगा।

वैलोरंट मोबाइल बीटा प्री रजिस्ट्रेशन लिंक:- https://www.taptap.io/app/176944

2 thoughts on “Valorant Mobile बीटा प्री-रजिस्टर कहा और कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram