Starlink SpaceX क्या है? Satellite Internet कैसे काम करता है?
1 min readStarlink SpaceX एक प्रोजेक्ट है जिसे एलोन मस्क के द्वारा लांच किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत इंटरनेट को पुरे दिनिया के कोने कोने तक पहुंचने का लक्ष्य है। अमेरिका सहित अन्य देशो में लांच किया गया है और अब यह भारत में भी आ गया है। आज हम आपको बताने जा रहे है Starlink SpaceX क्या है? और यह कैसे काम करता है ?
स्टरलिंक SpaceX क्या है?
यह एक Starlink Satellite है जिसका लक्ष्य हाई स्पीड इंटरनेट को पुरे विश्व में पहुंचाना है। विशेषतह गाँव जैसे इलाके जहा इंटरनेट नहीं है। Starlink एलोन मस्क का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत low earth orbit में कंपनी ने 12000 सेटलाइटस को छोड़ा। SpaceX प्रतिदिन Starlink Satellite को लांच करता रहा अपने प्रोजेक्ट के लिए। कंपनी ने जल्दी ही अपने सस्ते इंटरनेट प्लान लॉन्च किया 99$/Month स्टरलिंक किट के साथ। हालांकि यह प्लान अभी बहुत महंगा है।
इसे भी पढ़े | Starlink satellite Internet अब भारत में : एलोन मस्क [जानिए कीमत ]
SpaceX Starlink कैसे काम करता है?
Starlink में अधिक मात्रा मे छोटे सेटलाइट शामिल है जिन्हे लौ अर्थ ऑर्बिट में रखा जा रहा है। ये सभी सेट लाइट धरती पर स्थित ट्रांसीवेर्स के साथ मिल कर एक साथ काम करते है। इन सभी सेटलाइटस को पृथ्वी के पास ही रखा गया है जिससे लेटेंसी कम होती है(यदि लेटेंसी काम होती है तो इंटरनेट सही चलता है लेग भी नहीं होता है)। साथ ही ये हाई स्पीड इंटरनेट के लिए लेजर का प्रयोग करते हैं।
2 thoughts on “Starlink SpaceX क्या है? Satellite Internet कैसे काम करता है?”