Vivo Y51A भारत में लॉन्च हो गया जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
1 min read
#techyfleek
Vivo Y51A भारत में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च हुआ। जनवरी में Y51A का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट लांच हुआ था और अब 6GB रैम वेरिएंट लॉन्च हुआ। 6GB रैम वेरिएंट की कीमत बहुत रखा गया है। फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 662 SoC और 5000mAh बैटरी है। अन्य फीचर और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
Vivo Y51A स्पेसिफिकेशन्स
- अगर फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो Y51A एंड्रॉइड 11 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है।
- इसमें 6.58 इंच फुल HD+ (1080 X 2408 पिक्सेल्स) एलसीडी डिस्प्ले और फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
- फ़ोन में 8GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 128GB है जिसे MICRO SD कार्ड की सहायता से बढ़ाया (+1 TB ) जा सकता है।
- Vivo Y51A में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा दिया जो कुछ इस प्रकार है :- 48MP प्राइमरी कैमरा , 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर , 2MP सेंसर।
- फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।
- Y51A के अन्य फीचर्स जैसे कनेक्टिविटी में ड्यूल WiFi बैंड , ब्लूटूथ 5.0 , USB टाइप C , जीपीएस इत्यादि दिया गया है।
- साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फ़ोन वजन की बात करें तो फ़ोन 188 ग्राम्स का है।

भारत में Y51A की कीमत
नया 6GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाला इस फ़ोन की कीमत ₹16,990 है। Vivo की ऑफिसियल वेबसाइट इस फ़ोन पर सेल चल रही है। फ़ोन का रंग क्रिस्टल सिम्फनी और टाइटेनियम सफायर है। फ़ोन के 6GB वेरिएंट पर कुछ बैंक जीरो डाउन पेमेंट भी ऑफर कर रहे है जैसे बजाज फाइनेंस, IDFC फर्स्ट बैंक , HDB , होम क्रेडिट , TVS क्रेडिट और ज़ेस्ट।
Vi की ओर से ऑफर है की 819 का रिचार्ज करने पर एक साल के लिए फ़ोन की वार्रेंटी बढ़ा दिया जायेगा। हालाँकि Vivo Y51A के 8GB वेरिएंट की कीमत 17990 है जोकि अमेज़न , फ्लिपकार्ट और अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Also read | Oppo Reno 6 5G, 6 Pro 5G भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन
2 thoughts on “Vivo Y51A भारत में लॉन्च हो गया जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स”