Site icon techyFleek

Vivo Y33T 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ भारत में लॉन्च : जानिए क़ीमत

Vivo Y33T price and specifications in India

Vivo Y33T स्मार्टफोन vivo के Y सीरीज को फॉलो करते हुए भारत में लॉन्च हो गया है। यह Vivo Y सीरीज का पहला बजट फ्रेंडली 4G स्मार्टफोन होने वाला है। यह स्मार्टफोन बजट में रहते हुए भी 90 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के अन्य फीचर और फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

Vivo Y33T का स्पेसिफिकेशन्स

वीवो Y33T

स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 680 SoC प्रोसेसर जिसे 8GB रैम के साथ पैरे किया गया है। इसके अलावा 128 स्टोरेज का इस्तेमाल कर के वर्चुअल 4GB रैम बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं स्टोरेज को भी माइक्रो SD कार्ड के द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डिवाइस में 50 एमपी प्राइमरी सेंसर, 2 एमपी डेप्थ सेंसर और 2 एमपी मैक्रो यूनिट के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। इसमें सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। डिवाइस पर कनेक्टिविटी में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।

Also read| Moto G71 भारत में लॉन्च : जानिए स्पेसिफिकेशन्स और क़ीमत

Vivo Y33T में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी है।Vivo Y33T में 5000 mAh बैटरी जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Vivo के Y सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच एलसीडी पैनल और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट का देखने को मिलता है। डिवाइस में एंड्रॉइड 12 साथ ही फनटच OS का सपोर्ट देखने मिलता है।

वीवो Y33T की कीमत

भारत में केवल 8GB/128GB मॉडल के लिए वीवो Y33T की कीमत 18,990 रुपये है। यह डिवाइस मिड डे ड्रीम और मिरर ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। हैंडसेट अमेज़न, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध है।

Exit mobile version