October 5, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Vivo S12 सीरीज 108 MP प्राइमरी कैमरा के साथ बहुत जल्द लॉन्च : जानिए अधिक

1 min read
Vivo S12 Series With 108 MP Primary Camera

Vivo S12 सीरीज बहुत जल्दी चीन में लॉन्च होने वाला है, सूत्रों के अनुसार लॉन्च की तारीख 2021 दिसंबर 22 है। Vivo S12 Pro का ऑफिसियल ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है जिसमे फ़ोन फीचर्स और डिज़ाइन बताया गया है। यह ट्रेलर ऑफिसियल Weibo के अकाउंट पर किया गया है। फ़ोन के फ्रंट साइड में ड्यूल कैमरा Led फ़्लैश के साथ सेटअप होगा। इस ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है की आने वाले S सीरीज में ग्लिटरिंग गोल्ड कलर का भी ऑप्शन दिया है। Vivo यह भी कन्फर्म किया है की फ़ोन के ड्यूल फ़्लैश में ड्यूल टोंड फ़्लैश लाइट्स भी होगा।

Vivo S12 सीरीज कीमत (एक्सपेक्टेड प्राइस)

Vivo S12 series price and specifications

यदि कीमत की बात करें तो, वीवो S12 वेरिएंट की एक्सपेक्टेड कीमत 35,300 रुपए तक हो सकता है। जबकि सीरीज के वीवो S12 फ़ोन 8GB रैम वेरिएंट की एक्सपेक्टेड कीमत 35,700 रूपए है। साथ ही वीवो S12 मॉडल 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की एक्सपेक्टेड कीमत 39,700 रूपए है। हलाकि इन सभी फ़ोन की कीमत की अभी पुष्टि नहीं हुआ है इसलिए कीमत पर धयान देने की आवश्यकता नहीं है।

Also read | iPhone SE 3 एप्पल का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है, अब मिड रेंज में भी कब्ज़ा : जानिए अधिक

वीवो S12 सीरीज: स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट के अनुसार, वीवो एस12 प्रो में ओएलईडी डिस्प्ले होगा, जिसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और कुछ तेज रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होने की भी उम्मीद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, S12 Pro में ओरिजिन ओएस आने की उम्मीद है। S12 Pro में आगे की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हो सकता है।

1 thought on “Vivo S12 सीरीज 108 MP प्राइमरी कैमरा के साथ बहुत जल्द लॉन्च : जानिए अधिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram