Site icon techyFleek

1 लाख की कम कीमत में टॉर्क टी6एक्स (Tork T6X) इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने जा रही है, जानिए टॉप स्पीड, कीमत और भी अधिक।

जिस तरह से भारतीय बाजार में एलिक्ट्रीक व्हीकल को अत्यधिक पसंद किया जा रहा है उसी तरह ऑटो कम्पनिया भी अपने ग्राहकों को निराश नहीं होने दे रही है। एक के बाद एक नए-नए मोडल की EV व्हीकल्स मार्किट में लांच हो रही है। उसी सेगमेंट में हम आज एक नए और आकर्षक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बात करने जा रहे है।

आज हम बात करने जा रहे है पुणे स्थित भारतीय स्टार्टअप “टॉर्क मोटरसाइकल” की जो की जल्द नई इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स (Tork T6X) लॉन्च करने वाली है। इससे पहले भारतीय बाजार में रिवोल्ट400 इलेक्ट्रिक बाइक लोगो को बेहद पसंद आई है। तो कही न कही टॉर्क का सीधा टक्कर रिवोल्ट400 से है।

टॉर्क टी6एक्स 2016 में पेश किया गया था और उसके बाद से इसके कई टेस्टिंग की झलक देखि गई है जिससे यह पक्का हो गया था की जल्द ही यह बाइक भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है। और ऐसा हुआ भी यह कमपनी जल्द ही अगले साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में अपने इस मोडल को लांच करने वाली है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में आई इसकी इमेज जिसमे यह नेकेड और स्पोर्टी लुक के साथ दिखाई दे रही है, जो की काफी शानदार प्रतीत होती है।

टॉर्क टी6एक्स का डिज़ाइन :

इस बाइक में नए स्टाइल की फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा इसके साथ इसका फ्रंट और रियर डिज़ाइन काफी बलकी देता है। इसके साथ हमे देखने को मिलता है की इसकी हेडलैंप त्रिकोणीय है, स्प्लिट सीट, अलॉय व्हील और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स है। टॉर्क टी6एक्स में रिपोर्ट की मानें तो ज्यादा बड़ी बैटरी नहीं देखने को मिलेगी जिससे जाहिर की बात है की इसकी सिंगल चार्ज में रेंज भी ज्यादा अधिक नहीं होगा मगर फिर भी यह बाइक सिंगल चार्ज में 100 से 150 किलोमीटर की रेंज जरूर देगी। और उसकी टॉप स्पीड 100km प्रति घंटे तक हो सकती है।

टॉर्क टी6एक्स की कीमत :

इसकी संभावित कीमत लगभग ₹1.5 लाख हो सकती है।

Exit mobile version