October 5, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

सबसे सस्ता स्मार्टफोन Jio Phone Next आज लॉन्च, कीमत और फीचर से जुड़ी हर जानकारी

1 min read
Cheapest-of-India-Smartphone-Jio-Phone-Next-2021

सबसे सस्ता स्मार्टफोन Jio Phone Next आज लॉन्च होने वाला है और यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने वाला है। इस फ़ोन मे वे सभी बेसिक फीचर है जो एक बजट स्मार्टफोन में होते है। रिलायंस ने कन्फर्म किया की वे अपना अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन लांच करेंगे जिसका नाम “जिओ फ़ोन नेक्स्ट” होगा, यह स्मार्टफोन 10 सितम्बर को लॉन्च करेंगे।

Jio Phone Next के स्पेसिफिकेशन्स

  • क्वालकॉम 215 SoC द्वारा संचालित, फोन 2GB/3GB रैम और 16 GB /32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
  • इसमें 5.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का कैमरा होने की भी बात कही गई है।
  • OS की बात करे तो फ़ोन एंड्रॉइड 11 का Go एडीशन दिया जायेगा।
  • इस फ़ोन में 2500 mAh की बैटरी होने की उम्मीद कर सकते है।
  • जियो फोन नेक्स्ट में ड्यूल-सिम सपॉर्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस कनेक्टिविटी और 1089 पिक्सल विडियो रिकॉर्डिंग क्षमता जैसे फीचर्स होने की उम्मीद है।
  • स्मार्टफोन में सभी G Apps होंगे और यदि आपको G Apps का मतलब नहीं पता तो हम बता दे इसका मतलब गूगल के द्वारा डेवेलोप किये गए सभी एप्प्स।

Also read | स्मार्टफोन लॉन्च सितम्बर 2021 : वनप्लस 9RT, पिक्सेल 6, iPhone 13, जानिए और भी !

Also read | Reliance JioBook जल्द लॉन्च करने जा रहा है : जानिए स्पेसिफिकेशन, कीमत

रिपोर्टों के अनुसार, रिलायंस ने जियो फोन नेक्स्ट की बिक्री के लिए पांच बैंकों के साथ साझेदारी की है, इसलिए यह और भी अधिक ग्राहकों के लिए सस्ती है। कंपनी अगले छह महीनों में 5 करोड़ से अधिक Jio Phone Next यूनिट बेचने की योजना बना रही है।

स्मार्टफोन की कीमत

Jio-Phone-Next-Price-and-Specification

अफवाहों और लीक की मानें तो फोन के बेसिक वेरिएंट की कीमत 3,499 रुपये होगी। रिपोर्ट के अनुसार ग्राहक यह फ़ोन EMI पर भी खरीद सकते है। कंपनी यह नहीं चाहती कि किसी भी ग्राहक को Jio Phone Next को खरीदने में कोई भी परेशानी हो। 2gb रैम, 16 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 रुपये और 3gb रैम, 32gb स्टोरेज की कीमत 5000 रुपये है।

Also read || Apple IOS 15 लेटेस्ट अपडेटस और कुछ खास फीचर्स के साथ

2 thoughts on “सबसे सस्ता स्मार्टफोन Jio Phone Next आज लॉन्च, कीमत और फीचर से जुड़ी हर जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram