December 26, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Syska Bolt SW200 सबसे अच्छा स्मार्टवॉच ₹2,799 में

1 min read
Syska-Bolt-SW200-Price

Syska Bolt SW200 एक स्मार्टवॉच है जो आपके हार्ट रेट , ब्लड ऑक्सीज़न लेवल्स , स्लीप क्वालिटी इत्यादि की जानकारी देता है। इसका IP68 वाटर रेसिस्टेंट डिज़ाइन और फीचर आपको स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज बिना किसी रुकावट के करने देता है। इसके नोटिफिकेशन फीचर की सहायता से आप इमेल्स , इनकमिंग कॉल्स इत्यादि नोटिफिकेशन हमेशा नज़र रख सकते है। स्मार्टवॉच की फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Syska Bolt SW200)

BOLT SW200 में सर्कुलर डायल के साथ 3.25 CM फुल टच LCD स्क्रीन दिया गया है। इस स्मार्टवॉच की स्टाइल, फ़क्शनलिटी बहुत अनोखा है और आप इस वॉच को कैसुअल और फॉर्मल दोनों के लिए उपयोग कर सकते है। SW 200 स्मार्टवॉच में PPG टेक्नोलॉजी भी है जिसकी सहायता से ब्लड ऑक्सीजन लेवल्स को लगभग 30 से 60 सेकंड्स में मापा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच का महत्वपूर्ण फीचर हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकर जिसकी सहायता से आप हार्ट रेट और नींद को मॉनिटर कर सकते है।

Syska-Bolt-SW200-Specifications

Also read | boAt Storm Smartwatch ऑक्सीज़न लेवल ट्रैकर और अन्य फीचर्स

हेल्थ अलर्ट फीचर आपको अनुशाशन बनाये रखने में सहायता करेगा। हेल्थ अलर्ट फीचर का उपयोग करने के लिए आप , जैसे पानी पीना , हाथ सेनीटाइज़ करना इत्यादि एक्टिविटीज का रिमाइंडर सेट कर सकते है। सिंपल नोटिफिकेशन सर्विस ईमेल ,मैसेज , कॉल को आप आसानी से एक्सेप्ट कर सकते है। स्मार्टवॉच में 100+ वॉच फेस दिया गया है जिसे आप अपनी अनुसार बदल सकते है। IP68 रेटेड वाटर रेसिस्टेंट डिज़ाइन भी है जिससे धूल और भाप का कोइ भी प्रभाव नहीं पड़ेगा और बिना किसी परेशानी के आप सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कर सकेंगे।

कीमत

Bolt SW200 स्मार्टवॉच की कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹ 2,799 है 49% छूट के साथ। इसके अलावा बैंक ऑफर भी दिया है जिसकी सहायता से और छूट प्राप्त कर सकते है। यदि आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद ते है तो 5 % की छूट मिलेगा साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram