Site icon techyFleek

Rode NT – USB MINI पोर्टेबल और सबसे अच्छा माइक्रोफोन

rode-nt-usb-mini-portable-and-best-microphone.png

Rode NT – USB MINI एक पोर्टेबल और सबसे अच्छा माइक्रोफोन है। Rode NT – USB MINI को वो लोग खरीद सकते है जिन्हे नार्मल वाईस रिकॉर्ड करना है। यह एक प्लग एंड प्ले माइक्रोफोन है इसका मतलब USB को कनेक्ट करना है बस और रिकॉर्डिंग स्टार्ट।

इस माइक्रोफोन की खास बात यह है की यह iPad से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। वैसे तो एप्पल किसी भी कंपनी से अपने प्रोडक्ट शेयर नहीं करता है। इस माइक्रोफोन को विंडो के आधारित कंप्यूटर सिस्टम पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए USB – C से USB – A केबल की जरूरत होती है। जबकि iPad के लिए USB C से USB C केबल की जरूरत होता है।

लकिन अगर आप पॉडकास्ट करने की सोच रहे है तो USB माइक्रोफोन एक अच्छा ऑप्शन नहीं है क्युकी इसमें ऑडियो इंटरफ़ेस नहीं लगाया जा सकता है। ऑडियो इंटरफ़ेस का इस्तेमाल ऑडियो क्वालिटी को अच्छा करने के लिए किया जाता है।

Also read || Apple IOS 15 लेटेस्ट अपडेटस और कुछ खास फीचर्स के साथ

बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स

अगर बिल्ड क्वालिटी की बात करे तो Rode NT – USB MINI की बॉडी मेटल की है एक सॉलिड ग्रिल के साथ आता है। माइक्रोफोन में बिल्ट इन पॉप फ़िल्टर है, अलग से पॉप फ़िल्टर की जरूरत नहीं है। दूसरी बात माइक्रोफोन का स्टैंड या मॉउंटिंग सिस्टम मैगनेटिक है जो S-POP से अपने आप ही माउंट हो जाता है। आप Rode NT – USB MINI माइक्रोफोन को रेगुलर स्टैंड के साथ भी माउंट कर सकते हो। माइक्रोफोन को 360 डिग्री रोटेट किया जा सकता है। डिवाइस के फ्रंट साइड में दो लाइट लगी है :- जिसमे से पहली लाइट जीरो लेटेंसी को मॉनिटर करती है जबकि दूसरी लाइट USB कनेशन को इंडीकेट करती है की माइक्रोफोन ऑन है या ऑफ है।
फ्रंट साइड में वॉल्यूम कंट्रोलर भी दिया गया है और यदि इस कंट्रोलर को दो बार दबाया जाये तो जीरो लेटेंसी मॉनिटर को ऑन और ऑफ किया जा सकता है।

दूसरा सबसे खास फीचर है कार्डियड पोलर पैटर्न है, फ्रीक्वेंसी 20Hz – 20kHz, मैक्स SPL 121 dB और सैंपल रेट 48kHz है। रोड ने माइक्रोफोन में एक ही कैप्सूल और एक ही पोलर पैटर्न रखा है।

Rode NT – USB MINI की कीमत और निष्कर्ष

अच्छे फीचर्स :-

सुझाव :-

कीमत :- ₹10,999

Exit mobile version