December 26, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

केवल ₹59000 देकर घर लाय Renault Triber 7 सीटर कार, जाने EMI और फीचर्स

1 min read

जैसा की हमने आने पिछले कई आर्टिकल में आप को बताया की भारतीय बाजार में कई ऐसी 7 सीटर कर है जो आप को कम कीमत में मिलते है। इसी श्रेणी में एक नई कार जुड़ गई है जो आप के लिए एक अच्छा विकालप हो सकती है। जी हां रेनॉल्ट की ट्राइबर कार को खरिद सकते है। इसकी बेस मोडल (RXE Petrol ) को 59 हजार की डाउन पेमेंट दे कर घर लाए।

इसका एक्स- शोरूम कीमत लगभग ₹5,20,000 है (दिल्ली)। RTO, इन्शुरन्स और एक्स्ट्रा चार्जेस मिला कर कार आप को ₹5,89,273 की ोनरोड पर पड़ेगी। यह कार 9.8 परसेंट की ब्याज दर पर मिलेगी अगर आप कार को फाइनेंस करा कर लेते है। इस तरह आप को 672900 को पड़ेगी। और बात करे इसकी EMI की तो वह ₹11,215 रूपये मासिक होगी पांच साल के लिए।

जैसा की आप जानते है की अगर EMI का बोझ कम करना है तो आप को लोन का समय बढ़ाना होता है इसके लिए आप ७ साल के लिए बी लोन ले सकते है। इसमें आप की मासिक EMI लगभग ₹8748 होगी।

रेनॉल्ट ट्राइबर स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स :-
Renault Triber में एक 20 लीटर की छमता वाला पेट्रोल इंजन है। पेट्रोल इंजन 999 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ट्राइबर का माइलेज 18.2 से 20.0 kmpl है। ट्राइबर 7 सीटर है और इसकी लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1739 मिमी और व्हीलबेस 2636 मिमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram