July 31, 2025

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Realme GT Neo भारत में लॉन्च जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

1 min read
realme-gt-neo-launch-in-India

#techyfleek

Realme GT Neo बहुत जल्दी भारत में लॉन्च होने वाला है और कंपनी भी तैसे कर रही है। वैसे कंपनी ने मई 4 को लॉन्च करने का प्लान किया था लेकिन Covid 19 के कारण डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने फ़ोन का डिज़ाइन भी कन्फर्म किया “Realme” और “Dare to Leap” लोगो और पर्पल ह्यू कलर है। अधिक जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल पढ़े।

realme-gt-neo-launch-confirmation

Realme GT Neo स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

  • फ़ोन की डिस्प्ले 6.43 इंच FHD + अमोलेड 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और कार्नर पंच होल कैमरा भी हो सकता है।
  • इस फ़ोन में मेडिएटेक डीमेंसिटी 1200 SoC साथ में 12 GB LPDDR रैम भी दिया जा सकता है।
  • स्टोरेज में 128GB UFS 3.1 जिसे माइक्रो एस डी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
  • फ़ोन एंड्रॉइड 11 रियलमी UI 2.0 पर आधारित होगा और कस्टम स्किन ऊपर हो सकता है।
  • 50 वाट फ़ास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी
  • इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर हो सकता है।
  • 64MP प्राइमरी कैमरा , 8MP वाइड एंगल लेंस और 2MP कैमरा और साथ ही 16MP सेल्फी कैमरा।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो 5G , 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल बैंड WiFi , जीपीएस , और USB टाइप-C पोर्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram
Jio Electric Bicycle Launching in 2025 : 400 km on a Single Charge, Know more feature