Site icon techyFleek

Realme C11 2021 भारत में लॉन्च होगा जानिए कीमत

Realme-C11-2021-Price-in-India

#techyfleek

Realme C11 2021 भारत में लॉन्च होने वाला है Realme ने हाल ही में अनाउंस किया और यह एक एंट्री लेवल फ़ोन होगा। रियलमी C11 2021 वर्ज़न है। Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट कर दिया गया है। 2020 में इस फ़ोन को अनाउंस किया गया था। फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

फ़ोन में 2GB LPDDR4 X रैम के साथ Unisoc SC9863 चिप पेअर किया गया है। रियलमी C11पहला स्मार्टफोन होगा जिसमे Unisoc प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। C11 (2021) में 5000 mAh बैटरी दिया गया है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 11 है और यूजर इंटरफ़ेस की बात करें तो Realme UI Go एडिशन दिया गया है। फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा led फ़्लैश के साथ दिया गया है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है हालाँकि फेस अनलॉक फीचर फ़ोन में दिया गया है। कुछ फीचर्स जैसे ड्यूल सिम सपोर्ट , 4G VoLTE , WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो USB और 3.5 mm ऑडियो जैक, दिए गए है।

रियलमी C11 2021 की भारत में कीमत

भारत मे रियलमी C11 की कीमत लगभग ₹7000 रखा गया है। हालाँकि यह फ़ोन अन्य देशो जैसे रूस और फिलीपींस में भी उपलब्ध है। हालही में इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है।

Also read | Vivo Y51A भारत में लॉन्च हो गया जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Also read | Realme C25s लॉन्च हुआ सस्ता फ़ोन Helio G85 प्रोसेसर के साथ

Exit mobile version