PUBG Mobile India नए नाम के साथ भारत में वापसी Battleground Mobile India
1 min read
#techyfleek
PUBG Mobile India नए नाम के साथ Battleground Mobile India भारत में फिर से आ गया है। PUBG Mobile को सितम्बर 2020 में भारत में सरकार द्वारा बैन किया गया था। सभी PUBG Mobile खेलने वाले प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन अब प्रतीक्षा समाप्त हुई। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
PUBG मोबाइल इंडिया कन्फर्मेशन

कुछ बड़े यूटूबर्स ने कहा था की 6 मई तक कुछ अनाउंसमेंट देखने को मिल सकती है। उनमे शामिल है डाइनेमो गेमिंग , घातक गेमिंग आदि। आज PUBG मोबाइल इंडिया के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक ट्रेलर रिलीज़ किया। जिससे अब यह कहा जा सकता है की पुबज की वापसी फिर से होने वाली है।
Note:- नए बैटलग्राउंड इंडिया का ट्रेलर लिंक यहाँ से क्लिक कर के देखे। CLICK
1 thought on “PUBG Mobile India नए नाम के साथ भारत में वापसी Battleground Mobile India”