Site icon techyFleek

PUBG Mobile Global Version को इंडिया में खेलना हानिकारक है

PUBG Mobile India

#PUBGMobileIndiaUpdate

बी जी आर इंडिया ने एक तरीके से PUBG MOBILE Global version को खेल कर दिखाया और खेलने कोई भी परेशानी नहीं हुई। इस तरीके से एमुलेटर पर नहीं खेला जा सकता जबकि एंड्राइड पर बिना किसी दिक्कत के चलता है। सितम्बर 2020 में भारत सरकार के द्वारा PUBG Mobile को बैन करने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से हटा दिया गया। परन्तु अभी भी Global Version का लिंक ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसको VPN की सहायता से खेला जा रहा है जो की ठीक नहीं है और ऐसा करना हानिकारक भी है।

इस प्रकार से खेल रहे है:-

इसे भी पढ़े:- PUBG Mobile ने PMCO स्प्रिंग स्प्लिट 2021 $ 1.6 मिलियन प्राइज पूल

इस प्रकार से किसी भी बैन गेम को खेलना आपको मुसीबत में डाल सकता है। इसीलिए ऐसा न करे इसके आलावा गूगल प्ले स्टोर पर और भी गेम है जिन्हे आप खेल सकते है जैसे कि फ्री फायर, कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल इत्यादि।

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Click Here

Exit mobile version