June 30, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Maruti Suzuki S Presso ले प्रतिदिन 195 रूपए खर्च पर

1 min read
pay-195-rupees-per-day-and-bring-the-new-maruti-suzuki-s-preso-priced

#Maruti #Automobile

तो लीजिये Maruti Suzuki ने अपनी नै कर पेच की है जिसकी कीमत 4 लाख से भी कम है। Maruti suzuki s presso नाम से पेश की गई यह नई कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 70 हजार रूपये है। और खास बात यह है की इस कार को आप 25 हजार का डाऊन पेमेंट दे कर कार घर ले जा सकते है।

भारत में Maruti को पसंद करने वाले लोगो की भरमार है, और वो भी इस कीमत में? Maruti Suzuki S Presso कार माध्यम वर्ग के लोगो के बजट में है। Maruti suzuki s presso एक 5 सीटर है और आप इसे 196 रूपये के प्रति दिन पर घर ले है। EMI का ये कैलकुलेशन 10% की ब्याज दर पर आधारित है। और लोन की अवधि 7 साल की होगी।

दरहसल कार के बेस वेरिएंट की शुरुआत दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 70 हजार है। और कंपनी इस कर को केवल 25 हजार के डाउनपेमेंट पैर ले जा सकते है। इस डाउन पेमेंट के बाद आप की प्रति माह जो EMI होगी 5800 रूपये होगी जिसको प्रति दिन का खर्चा देखा जय तो यह 195 रूपये का खर्च होगा।

जैसा की आप जानते है की EMI की कीमत बहुत सी चीजो पर निर्भर करता है। जैसे की अगर आप अधिक डाउन पेमेंट देते है तो EMI और ब्याज महीने का कम हो जाता है।

और अगर आप इसके साथ क़िस्त का महीना कम करते है तो भी आप को फायदा होता है। इससे आप का ब्याज बचता है मगर मासिक क़िस्त की कीमत जरूर बढ़ जाती है। और EMI की कीमत जो हमने साझा किया है ये दिल्ली के एक्स शोरूम के आधार पर बताया गया है। शहर के हिसाब से कीमत भी बदलता है।

Key Specifications of Maruti suzuki

ARAI Mileage31.2 km/kg
Fuel TypeCNG
Engine Displacement (cc)998
Max Power (bhp@rpm)67.05bhp@5500rpm
Max Torque (nm@rpm)90nm@3500rpm
Seating Capacity4
TransmissionTypeManual
Boot Space (Litres)270
Fuel Tank Capacity27
Body TypeHatchback

Key Features of Maruti suzuki s presso

Power Steering
Power Windows Front
Anti Lock Braking System
Air Conditioner
Driver Airbag
Passenger Airbag
Wheel Covers
Automatic Climate Control
Fog Lights – Front

ऑटोमोबाइल के आर्टिकल और पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram