July 31, 2025

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Oppo Pad Air टेबलेट भारत में लॉन्च : जानिये लॉन्च डेट

1 min read
Oppo-pad-air-features-in-India

Oppo Pad Air टेबलेट भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Oppo का पेहला टेबलेट होगा, एक चीनी कंपनी के द्वारा ऐसा बताया जा रहा है।

टैबलेट को कंपनी ने इस साल मई में लॉन्च किया था।लेकिन अब Oppo के इस नए पेड को भारत में भी लॉन्च किया जायेगा।

सूत्रों के अनुसार Oppo टेबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 680 SoC साथ ही 10.36 इंच डिस्प्ले होगा।

Oppo Pad Air को भी इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था।

ओप्पो पेड एयर टेबलेट स्पेसिफिकेशन्स

OPPO-Pad-Air-Launch-Date-in-India

ओप्पो पैड एयर पैड में ColorOS है और साथ ही यह Android 12 पर चलाता है।

पैड में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दिया गया है जिसमें 6GB तक LPDDR4x रैम है।

इसमें 2,000×1,200 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 10.36-इंच का डिस्प्ले है।

फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो पैड एयर में पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।

इसमें 128GB तक स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक) के द्वारा से बढ़ाया जा सकता है।

Oppo Pad Air में 7,100mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टैबलेट में सराउंड साउंड अनुभव के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर भी दिए गए हैं।

Also read | Nothing Phone 1 स्पेसिफिकेशन और कीमत : रिव्यु

Oppo Pad Air टेबलेट लॉन्च डेट

एक प्रेस नोट के अनुसार, एक फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज और ओप्पो के एक ट्वीट के अनुसार, Oppo पैड एयर 18 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

आपको यह पैड कैसा लगा हमें अपना विचार कमैंट्स बताये साथ ही आप यह बताये कि आप को इस पैड का कोनसा फीचर अच्छा लगा।

टेक्नोलॉजी से जुड़ी न्यूज़ के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें। FOLLOW

1 thought on “Oppo Pad Air टेबलेट भारत में लॉन्च : जानिये लॉन्च डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram
Jio Electric Bicycle Launching in 2025 : 400 km on a Single Charge, Know more feature