Site icon techyFleek

OnePlus Nord N20 5G का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुआ लीक

OnePlus Nord N20 5G Design and Specifications

OnePlus Nord N20 5G का हाल ही में हुआ डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन लीक। यह स्मार्टफोन OnePlus Nord N सीरीज को कंटीन्यू करने वाला है। इस सीरीज में पिछले साल OnePlus Nord N10 लॉन्च किया गया था। फ़ोन की डिस्प्ले फ्लैट होने वाली है और सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट डिज़ाइन साथ ही रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। चलिए देखते है की हमें OnePlus Nord N20 5G में और क्या स्पेसिफिकेशन और कैसा डिज़ाइन होने वाला है। इस न्यूज़ का सोर्स (91mobiles) आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

Nord N20 5G डिज़ाइन

OnePlus Nord N20 5G का डिज़ाइन OnePlus द्वारा अब तक लॉन्च किये गए सभी स्मार्टफोन से अलग और अनोखा होने वाला है। फ़ोन का फ्रेम फ्लैट होने के साथ इसके एड्जेस चमफेरड होगा जैसे की iPhone 13 में दिया गया है। यह 2.5 कर्वड डिज़ाइन जैसा की पिछले साल Nord N10 का था, इस फ़ोन का डिज़ाइन होगा। पॉवर ऑन / ऑफ का बटन राइट साइड में साथ ही वॉल्यूम रॉकर और सिम कार्ड लेफ्ट साइड में होगा। 3.5 mm ऑडियो जैक , USB टाइप – C , माइक्रोफोन और स्पीकर नीचे की ओर दिया गया है। एक नॉइस कैंसलेशन mic भी दिया गया है।

Also read | Samsung Galaxy S22 सीरीज स्पेसिफिकेशन, कीमत : जानिए लॉन्च डेट

स्मार्टफोन के बैक साइड में, हमे तीन सेंसर्स देखने मिलता है, जिसमे दो बड़े सेंसर्स और एक छोटा सेंसर दिया गया है। साथ ही बैक साइड में led फ़्लैश भी दिया गया है। इन सब के साथ OnePlus की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगा। लीक के अनुसार फ़ोन दो कलर ग्रे और पर्पल में लांच किया जायेगा। फ्रंट साइड की बात करें तो, पंच होल कटआउट डिज़ाइन ऊपर लेफ्ट साइड कार्नर में दिया गया है। फ्रंट साइड के बॉटम साइड की बात करे तो बेज़ेल देखने को मिलता है।

Nord N20 का स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord N20 5G 48 MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 MP और तीसरा 2 MP का सेंसर दिया गया है। इस फ़ोन सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। Nord N20 5G में प्रोसेसर को अपग्रेड किया जायेगा हलाकि नॉरड N 10 में स्नैपड्रगन 690 दिया गया था। स्पेसिफिकेशन में इतना ही जानकारी मिली बाकि सब जल्दी ही रिवील किया जायेगा।

Note:- OnePlus Nord N20 5G की इमेज को आप 91mobiles की वेबसाइट पर देख सकते है।

News Source:- 91mobiles.com

Exit mobile version