Site icon techyFleek

Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर, 200kg भार उठाने की छमता, कम कीमत पर

okinawa dual electric scooter

जिस प्रकार ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक क्रन्तिकारी बदलाव तेजी से देखा जा रहा है, सभी देश की क्पमनिया बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए इलेक्टिक व्हीकल की तरफ कदम बढ़ा रहे है। आज उसी सेगमेंट में एक कंपनी ने भी अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतार दिया है।जिसका नाम Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

भारतीय बाजार में Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर नाम से एक और स्कूटर आ गया है। जिसको भारी भार उठाने के मद्दे नजर बनाया गया है। कंपनी का दवा है की यह स्कूटर 200kg तक का भार उठा सकता है। इसका लुक बहुत ही आकर्षक है और यह बहुत दमदार स्कूटर भी है।

जानिए कारोबारियों को क्यों यह स्कूटर खरीदना चहिये:-

इसे कंपनी ने भरी सामान ढुलाई के लिए बनाया है। इससे सामान ढुलाई वाले व्यवसाय में बदलाव आएगा और इससे कारोबारियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, सामान ढुलाई का समय भी बहेगा। जैसा की हमने बताया यह स्कूटर 200kg तक का भर उठा सकता है। इसके साथ यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस है।

इसे भी पढ़े:- TVS Scooty Pep Plus सिर्फ ₹8999 डाउन पेमेंट और ₹1777 मासिक क़िस्त

स्कूटर का कलर(रंग)

कंपनी इसे २ रंगो में पेश कर रही है – रेड और सनशाइन येलो। इसे कंपनी ने पूर्णतः स्वदेशी तकनीक से बनाया है। इसके आगे और पीछे सामान धोने के लिए कैरियर दिया है। इसके साथ कंपनी कई अक्सेसिरिस भी दे रही है जिसमें डिलीवरी बॉक्स, स्केटेबल कैरेट्स और कोल्ड स्टोरेज बॉक्स शामिल है। इसके लिए ग्राहकों को पैसे एक्स्ट्रा देना होगा।

स्कूटर की बैटरी परफॉरमेंस

खासियत : Okinawa Dual Electric Scooter में २५० वाट क बैटरी लगी है जिससे 25km प्रति घनात की स्पीड तक जा सकती है। कंपनी ने इसमें 48 वाट की क्षमता की 55Ah डिटैचेबल Lithium-iOn बैटरी भी दी है। जिससे डेढ़ घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। और पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है।

स्कूटर की ख़ास बात

इसकी कम गति होने के कारण इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावां इसमें रिमोट ऑपरेटिंग, साइड फूटरेस्ट, हार्ड मैट डिजाइन, फोन होल्डर, चार्जिंग पोर्ट, वाटर बॉटल कैरियर जैसी कुछ अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस स्कूटर की शुरुआती अनुमानित कीमत महज 58,998 रुपये तय की गई है। 

हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करे:- Click

Source :- livehindustan

Exit mobile version