July 6, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Nissan ने भारतीय मार्किट में SUV Magnite को बहुत ही किफायती दाम में उतारा

1 min read

Nissan कंपनी ने इस गाड़ी में सभी बेसिक सुविधाओं का ध्यान रखा है। भारतीय मार्किट के हिसाब से इस दाम में कंपनी 50 से अधिक फीचर्स दे रही है।

इस बढ़ते प्रतिस्पर्धा में Nissan के लिए ये मौका करो ये मारो वाला था , इस मोके को भुनाने के लिए कंपनी ने बहुत ही सस्ते दाम पर SUV को लांच करा जिसका ₹4.99 lakh (ex-showroom, Delhi).

इसकी कीमत सभी कम्पनीज की शुरुआती मॉडल्स से बहुत कम है. कंपनी ने सिर्फ दाम में ही कमी नहीं की है जैसा की मेने आप को बताया की कंपनी इस किफायती दाम में 50+ से अधिक फीचर्स दे रही है। जो की. भारतीय बाजार के हिसाब से बहुत बेहतर साबित होने वाला है कंपनी के लिए।

क्योकि भारतीय बाजार में पहले से ही SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300 and Tata Nexon इन कम्पनियो का बोल बाला है।

साथ निसान अपने टॉप एन्ड सेग्मेंट में भी किफायती दाम के साथ मात्र ₹9.35 lakh (ex-showroom, Delhi) जिसमे इंजन एक ही है 1 लीटर पेट्रोल टर्बो के साथ. इसके साथ यह बाजार की सबसे किफायती दाम पर यह एक बेस्ट SUV साबित होने का दम ख़म रखती है.

“This is not an aggressive or disruptive pricing. I would say it is a revolutionary pricing in the auto industry. Because, right now, if anybody has to price a hatchback or a sedan, they also have to keep in mind that an SUV is available at this price,” Rakesh Srivastava, Managing Director, Nissan Motor India, told BusinessLine.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले एक महीने में 20 शोरूम और 30 वर्कशॉप को सुरु किया है जिससे 90 मिनट के भीतर अपनी सर्विस दे सके।

पुनीत गुप्ता, IHS मार्किट में एसोसिएट डायरेक्टर, ने कहा कि भारत में निसान के लिए मैगनाइट एक लाइफलाइन हो सकता है। विश्व स्तर पर, ऐसी रिपोर्टें हैं कि यदि भारत में मॉडल सफल नहीं होता है तो निसान निर्यात के लिए सुविधा का उपयोग कर सकता है। “इस तरह के आक्रामक मूल्य निर्धारण का मतलब है कि वे हैचबैक बाजार में भी खाने की कोशिश कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram