October 5, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

WhatsApp में आने वाले नए फीचर्स : कॉल इंटरफ़ेस, क्विक रिप्लाई जानिए अधिक

1 min read

WhatsApp इस बार कुछ नए फीचर्स ला रहा है जो अन्य इंस्टेंट मैसेज एप्प को टक्कर दे सकते है। आज हम आपको WhatsApp के इन्ही कुछ नए फीचर्स के बारे में बताने वाले है जो फ्यूचर में हमें में देखने को मिल सकता है। कुछ फीचर्स है :- एन्ड-टू-एंड एन्क्रिप्शन , क्विक रिप्लाई आदि है।

WhatsApp पर अब कम्युनिटी बनाये

WhatsApp new features

अब आप WhatsApp पर अपनी कम्युनिटी बना सकते है। कम्युनिटी के एडमिन के पास दूसरे यूजर या फ्रेंड्स को कम्युनिटी में जोड़ने का परमिशन होगा। जिससे वह लोगो को अपनी कम्युनिटी में जोड़ सकते है। लोगो जोड़ने के लिए आप को कम्युनिटी का इनविटेशन लिंक शेयर करना होगा जिससे कम्युनिटी को अन्य ज्वाइन कर सकते है। कम्युनिटी में आप अन्य मेंबर्स से चैट कर सकते है। कम्युनिटी का एडमिन ग्रुप्स के अंदर एक और ग्रुप बना सकते है। व्हाट्सप्प का यह नया फीचर IOS और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा (एक्सपेक्टेड)।

WhatsApp पर ग्रुप एडमिन्स की कुछ नए एबिलिटीज

बहुत ही जल्दी व्हाट्सप्प ग्रुप एडमिन्स को और कुछ नए एबिलिटीज देने वाला है। जिसकी हेल्प से वे ग्रुप मेंबर्स के मैसेज को डिलीट भी कर सकते है। इस फीचर्स की हेल्प से एडमिन के पास अब ज्यादा कण्ट्रोल होगा जैसे टॉक्सिक, अब्यूसिव लैंग्वेज का इस्तेमाल करने वाले लोगो को कंट्रोल करना और आसान होगा।

एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन इंडीकेटर्स

WhatsApp के इस नए फीचर की सहायता से, यूजर चैट या कॉल करते है समय यह देख सकते है की कम्युनिकेशन इस एप्प के द्वारा एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड है। यह फीचर IOS और एंड्रॉइड दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। अभी यह फीचर सबसे पहले बीटा यूजर को ही मिलेगा इसके बाद स्टेबल वर्ज़न रिलीज़ किया जायेगा जिसका उपयोग सभी कर सकते है।

Also read | Instagram Subscription Feature : अब आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है

WhatsApp क्विक रिप्लाई

व्हाट्सप्प एक नया शार्ट कट को शामिल कर रहा है “Quick Reply “, यह फीचर केवल व्हाट्सप्प बुसिनेस उपयोगकर्ता के लिए ही उपलब्ध होगा। इस फीचर की सहायता से व्हाट्सप्प बुसिनेस उपयोगकर्ता अपने कस्टमर्स को जल्दी रिप्लाई कर सकेंगे।

नया कॉलिंग इंटरफ़ेस

व्हाट्सप्प एप्प बहुत पॉपुलर फीचर्स के साथ आता है जिसमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर फीचर है वौइस् कॉल। अब व्हाट्सप्प का नया कॉलिंग इंटरफ़ेस आने वाला है जो कॉम्पैक्ट और मॉडर्न होगा जो की ग्रुप कॉल के समय और अच्छा दिखाई देता है। हालाँकि कॉलिंग के समय नीचे दिखाई देने वाले बटन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

Follow us :- Facebook

1 thought on “WhatsApp में आने वाले नए फीचर्स : कॉल इंटरफ़ेस, क्विक रिप्लाई जानिए अधिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram