Moto G5s Plus 4gb रैम 64gb स्टोरेज ख़रीदे केवल 5199 रूपए में
1 min readMoto G5s Plus 4gb रैम 64gb स्टोरेज ख़रीदे केवल 5199 रूपए में : अगर आप एक स्मार्टफोन लेना चाहते हो कम दाम में तो आप Moto G5s Plus खरीद सकते है। 2gud.com वेबसाइट पर केवल 5199 रूपए में। जबकि यह फ़ोन की बाजार में नया लगभग 11000 रूपए में आता है। यह फ़ोन रिफर्बिश्ड होगा क्योकि 2gud रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है।
Moto G5s Plus स्पेसिफिकेशन
यह फ़ोन आपको गुड कंडीशन में मिलता है और 4gb ram और 64 जब स्टोरेज जिसे 128 gb तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले है 13+13 MP के दो रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा है। टरी आपको मिल जाती है इसमें 3000 mAh और प्रोसेसर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 दिया गया है। 10 दिन का रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी है जिसके तहत आप फ़ोन को रीप्लेस कर सकते है यदि आप को फ़ोन पसंद न हो।
कीमत और फाइनेंस ऑप्शन (Moto G5s Plus)
2gud पर Moto G5s Plus फ़ोन की कीमत 5199 रूपए है। यदि आप Moto G5s Plus फ़ोन को EMI पर लेना चाहते है तो आपको यहाँ EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है और EMI की शुरुआत 178 /प्रति माह है। कैश डिलीवरी और नेटबैंकिंग /क्रेडिट /डेबिट कार्ड और ATM कार्ड का भी ऑप्शन मिल जाता है।
रिफर्बिश्ड क्या होता है ?
रिफर्बिश्ड का मतलब यह है की “जब भी कंपनी एक्सचेंज ऑफर लती है तो कस्टमर के द्वारा किये गए एक्सचेंज फ़ोन को कंपनी फिर से टेस्ट करके फ़ोन की कमियों को दूर कर देती है फ़ोन लगभग नया हो जाता है और इसे ही रिफर्बिश्ड फ़ोन कहते है “।
सेकंड हैंड फोन और रिफर्बिश्ड फ़ोन में अंतर
यदि आपको काम दाम में फ़ोन लेना ही है तो रिफर्बिश्ड फ़ोन एक अच्छा विकल्प है सेकंड हैंड फ़ोन से। क्योकि सेकंड हैंड फ़ोन में आप को कोई वार्रेंटी नहीं मिलती और फ़ोन की कंडीशन बी सही नहीं होती है। जबकि 2gud पर मिलने वाले रफर्बिश्ड फ़ोन में ऐसा नहीं होता यह आप को यह आपको वार्रेंटी तो मिलती ही है साथ ही आप को EMI का ऑप्शन भी मिलता है।
इसे भी पढ़े :- Samsung Galaxy F62 फ्लैगशिप 7nm Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ