Moto G40 Fusion सबसे सस्ता फ़ोन भारत में आज से विक्री शुरू
1 min read
#techyfleek
Moto G40 Fusion सबसे सस्ता फ़ोन भारत में आज से विक्री शुरू। Moto G40 फ्यूज़नके स्पेशल फीचर्स है जैसे की 120Hz डिस्प्ले, 6000 mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा। स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े और हमें फसेबुक पर फॉलो करें।
Moto G40 Fusion स्पेसिफिकेशन
- मोटो G40 फ्यूज़न एंड्राइड 11 पर चलता है और इस फ़ोन में स्टॉक एंड्राइड है।
- ड्यूल नैनो सिम का ऑप्शन मिलता है।
- ट्रिपल रियर कैमरा जिसमे 64MP प्राइमरी सेंसर f/1.7 लेंस, 8MP सेकेंडरी सेंसर f /2. 2 लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी कैमरा 16 MP f/2.2 लेंस दिया गया है।
- 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले 1080x 2460 रसोलुशन के साथ जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
- प्रोसेसर की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 732G SoC है।
- मोटो G40 फ्यूज़न दो वेरिएंट में 4gb रैम 64 स्टोरेज के साथ और 6gb रैम 128 स्टोरेज के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4g LTE इनेबल है , Wi-Fi 802 .1ac, ब्लूटूथ v5 , जीपीएस/ A -जीपीएस , USB टाइप C और 3.5 mm हैडफ़ोन जैक।
- सेंसर की बात करे तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर , प्रोक्सीमीटर सेंसर दिया गया है।
- फ़ोन में 6000 mAh बड़ी बैटरी जो टर्बो पावर 20 फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- फ़ोन के पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Also read | Samsung Galaxy F52 5G स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक

मोटो G40 फ्यूज़न की भारत में कीमत
मोटो G40 फ्यूज़न के 4gb + 64gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹13,999 और 6gb + 128gb वैरिएंट की कीमत ₹15,999 है। फ़ोन दो कलर ऑप्शन Dynamic Gray और Frosted Champagne में उपलब्ध है। यह फ़ोन आज 12 pm पे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा वहा से आप इस फ़ोन को आर्डर कर सकते है।
Also read | भारत में Samsung Galaxy M सीरीज में एक नया बजट फ़ोन
1 thought on “Moto G40 Fusion सबसे सस्ता फ़ोन भारत में आज से विक्री शुरू”