Mi 11 Lite भारत में लॉन्च हुआ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ जानिए कीमत
1 min readMi 11 Lite भारत में लॉन्च हो गया है और Xiaomi के Mi सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। Xiaomi ने भारत में Mi 11 लॉन्च करने की बजाये अप्रैल में Mi 11 X सीरीज लॉन्च किया। अब भारत में Mi 11 लाइट का 4G वेरिएंट लॉन्च किया है। Xiaomi भारत के हेड मानु कुमार जैन लॉन्च इवेंट के दौरान कहा की यदि लोगो की डिमांड 5G वेरिएंट की होगी तो वह भी भारत में जल्द ही लॉन्च कर दिया जायेगा। Mi 11 लाइट की कीमत , फीचर और स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े और हमें फेसबुक पर फॉलो करें।
Mi 11 Lite स्पेसिफिकेशन
फ़ोन में ड्यूल सिम (नैनो) स्लॉट दिया गया है। फ़ोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। डिस्प्ले की बात करे तो 6.55 इंच फुल HD+ (1080 X 2400 पिक्सेल्स ) अमोलेड डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फ़ोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है साथ ही 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 732G प्रोसेसर और एड्रेनो 618 GPU और 8GB रैम दिया गया है।
कैमरा:-
Mi 11 Lite फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 64 MP प्राइमरी कैमरा f/1.79 लेंस के साथ, 8 MP सेकेंडरी कैमरा F/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 MP टेलीफ़ोटो कैमरा F/2.4 लेंस दिया गया है। इसके अलावा फ़ोन का कैमरा 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। साथ ही इस फ़ोन में Low light के लिए LED फ़्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में 16MP कैमरा F/2.45 लेंस के साथ है और सेल्फी के लिए BEAUTIFY , नाईट मोड और टाइम बर्स्ट मोड भी दिया गया है। Mi 11 लाइट में 128gb UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD के द्वारा 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Also read | Samsung Galaxy F22 के स्पेक्स हुए लीक जानिए कीमत और स्पेक्स
कनेक्टिविटी:-
Mi 11 लाइट होने में 4g LTE , WiFi 802.11ac , इंफ्रारेड ,ब्लूटूथ , जीपीएस/ए जीपीएस और USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इसमें शामिल है एक्सेलेरोमीटर , एम्बिएंट लाइट , गयरोस्कोप ,मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फ़ोन में ड्यूल स्पीकर दिया गया और Hi – Res ऑडियो सपोर्ट भी है। स्मार्टफोन धुल और पानी से बचाव के लिए IP 53 सर्टिफाइड है।
Xiaomi ने Mi 11 Lite में 4250 mAh बैटरी दिया है। जोकि 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फ़ोन के वजन की बात करें तो 157 ग्राम्स है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
Mi 11 Lite 6gb रैम + 128gb स्टोरेज वैरिएंट Rs. 21,999 का है। इसके अलावा 8gb + 128gb स्टोरेज मॉडल जिसकी कीमत Rs 23999 है। दोनों ही फ़ोन तीन रंग में उपलब्ध है जैज़ ब्लू , टस्कनी कोरल और विनाइल ब्लैक। फ़ोन फ्लिपकार्ट , mi.com और Mi होम स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा सेल जून 28 से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट से यदि खरीदते है तो आप को बैंक ऑफर भी मिल सकता तो आप अपना पैसे बचा सकेंगे।
1 thought on “Mi 11 Lite भारत में लॉन्च हुआ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ जानिए कीमत”