Site icon techyFleek

Maruti Suzuki Leading Company: भारत की लीडिंग कार कम्पनी जिसने 2024 में सबसे ज्यादा कार एक्सपोर्ट किया

Maruti-Suzuki-Top-Exporter-in-India in 2024

Maruti Suzuki Leading Company: जब घरेलु कार बाजार में वॉल्यूम की बात आती है तो मारुति सुजुकी इंडिया में सबसे टॉप पर आती है। हालाकि कंपनी अब पैसेंजर व्हीकल [PV] एक्सपोर्ट्स में भी आगे है।

इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर (SIAM) के लेटेस्ट डाटा के अनुसार भारत से कार एक्सपोर्ट्स अप्रैल-जुलाई FY25 में 14.48% बढ़कर 2,42,412 यूनिट हो गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,11,750 यूनिट था।

जहा Maruti Suzuki India पैसेंजर व्हीकल [PV] एक्सपोर्ट के चार्ट में सबसे ऊपर आता है, वही हमें इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया, वोक्सवैगन इंडिया, हौंडा कार्स इंडिया और निसान मोटर इंडिया देखने को मिलते हैं।

अप्रैल-जुलाई FY24 में भारत के टॉप 5 कार एक्सपोर्टर्स (Maruti Suzuki Leading Company )

  1. मारुति सुजुकी इंडिया – 93,858 यूनिट्स
  2. हुंडई मोटर इंडिया – 58,150 यूनिट्स
  3. वोक्सवैगन इंडिया – 26,553 यूनिट्स
  4. होंडा कार्स इंडिया – 20,719 यूनिट्स
  5. निसान मोटर इंडिया – 17,182 यूनिट्स

मारुति सुजुकी इंडिया ने पैसेंजर व्हीकल्स [PV] के एक्सपोर्ट्स में लगातार बढ़ोतरी देखी है। FY22 में 235,670 यूनिट्स , FY23 में 255,439 यूनिट्स , और FY24 में 280,712 यूनिट्स शीप्ड किए हैं। चालू वित्त साल में जिस गति से कार निर्माता का एक्सपोर्ट चल रहा है, उससे उम्मीद है की ब्रेज़ा निर्माता वित्त वर्ष 2024 के अपने रिकॉर्ड आकड़ो से आगे निकल जायेगा ।

कार निर्माता वर्तमान में 15 से ज्यादा मॉडल्स का 100 से ज्यादा देशो में एक्सपोर्ट करता है। इसने सितम्बर 1987 में हंगरी को 500 कारो का पहला कन्साइनमेंट भेजा था। Maruti Suzuki India के अनुसार एक्सपोर्ट में शानदार बढ़ोतरी अधिक मॉडल्स के जुड़ने तथा पैरेंट फर्म सुजुकी मोटर कारपोरेशन के समर्थन के कारन हासिल की गई है, जिससे वे अधिक से
अधिक देशों तक पहुंच बना सके हैं।

इस महीने की शुरुआत में , मारुति सुजुकी इंडिया ने Fronx का जापान में एक्सपोर्ट शुरू करदिया है। यह इस कार निर्माता की पहली भारत में बनी हुई SUV है जिसे जापान भेजा जा रहा है, पहला कन्साइनमेंट जिसमे Fronx की 1600 से अधिक यूनिट्स शामिल थे वह गुजरात के पीपावाव बंदरगाह से जापान के लिए रवाना हो चूका है।

मारुति सुजुकी की उत्पत्ति और वे भारत में कैसे अग्रणी हैं

मारुति सुजुकी की शुरआत मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से 1981 में हुई थी, तब भारतीय सरकार और सुजुकी मोटर काॅरपोरेशन ऑफ़ जापान के बिच एक पार्टनरशिप की गयी थी, जिसका लक्ष्य था भारत में खरीदने की सामर्थ्य और भरोसेमंद वाहन उपलब्ध कराना। सुजुकी ने भारत में अपने कॉम्पैक्ट, ईंधन कुशल वाहन बनाने की विशेषज्ञता लाई, जो भारतीय बाजार के लिए बिल्कुल उपयुक्त थी।

Maruti Suzuki कई कारणों से भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में सबसे टॉप पर बना हुआ है

1.किफायती गाड़ियां : मारुति सुजुकी ऐसी गाड़ियां उपलब्ध कराती है, जो कई बजटो में फिट बैठती हैं, जिससे अधिक लोगो के लिए कार खरीदना संभव हो पाता है।

2.मजबूत ब्रांड : समय के साथ मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी भरोसेमंद और किफायती कारो के लिए एक अच्छी रेपुटेशन बनाई है।

3.बड़े स्तर का सेवा नेटव्रक : मारुति ने भारत के कोने-कोने में अपने सर्विस सेंटर्स और डीलरशिप्स खोल रखे हैं , जो ग्राहकों के लिए कार की देखभाल और मरम्मत को आसान करदेता है।

4.फ्यूल इकॉनमी : मारुति की कारे कम ईंधन में ज्यादा चलती हैं, जो आज के समय जब ईंधन के दाम बढ़ते जा रहे हैं, उसमें ग्राहकों के लिए काफी मददगार है।

5.स्थानीय उत्पादन : भारत में ही कारो का निर्माण करने से न केवल कीमते कम रहती है, साथ ही ये भारत की अर्थ्यव्यवस्था को भी मजबूत करने में मदद करता है।

6.बाजार के साथ ताल मेल : मारुति सुजुकी समय के साथ बाजार के बदलते हुए ट्रेंड्स और ग्राहकों के जरूरतों को देखते हुए खुदको उसी रूप में ढालती रही है। मारुति सुजुकी नए-नए मॉडल्स लाती रहती है, और पुराने मॉडल्स में सुधार करती है।

इन वजहों से मारुति सुज़ुकी भारतीय कार बाजार में सबसे ऊपर बनी हुई है।

Exit mobile version