July 6, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Asus ZenFone 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत जानिए

1 min read
asus-zenfone-8-techyfleek

#techyfleek

Asus ZenFone 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। ज़ेनफोन 8 सीरीज मई 12 को लॉन्च होने वाला है। लीक की माने तो आसुस दो फ़ोन लॉन्च कर सकता है :- आसुस ज़ेनफोन 8 और आसुस ज़ेनफोन 8 फ्लिप। फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

Asus ZenFone 8 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

  • आसुस ज़ेनफोन 8 एंड्रॉइड 11 पर आधारित zenUI 8 सॉफ्टवेयर के साथ आएगा।
  • 9 इंच फुल HD + सैमसंग E 4 अमोलेड डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ और गोरिल्ला गिलास प्रोटेक्शन।
  • आसुस ज़ेनफोन 8 में 16 GB रेम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 soc हो सकता है।
  • अगर स्टोरेज की बात करे तो इंटरनल स्टोरेज UFS 3.1 का 256 GB दिया जायेगा।
  • इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 64 MP प्राइमरी सेंसर ,12 MP वाइड एंगल सेंसर और मैक्रो लेंस।
  • आसुस ज़ेनफोन 8 में 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh बैटरी।
  • USB C Type पोर्ट और 3.5 mm जैक भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram