October 5, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

भारत में iPhone 16 Series की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू, बिक्री 20 सितंबर को: जानें कीमत,स्पेसिफिकेशंस और ऑफ़र

1 min read
iPhone 16 Series pre-order booking starts in India, sale on September 20 Know price, specifications and offers

iPhone 16 Series भारत में अब प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो चूका है। यानी खरीदार एडवांस टोकन अमाउंट देकर iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, and iPhone 16 Pro Max को प्री- बुक कर सकते हैं। iPhone 16 सीरीज की सेल भारत में 20 सितम्बर से चालू होगी। जिसके लिए अधिकृत थर्ड-पार्टी रिटेलर्स ने डिस्काउंट एंड कैशबैक ऑफर्स अन्नोउंस कर दिए हैं। सभी 4 मॉडल्स में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। परन्तु यह भारत में स्थानीय अंग्रेजी में एप्पल रोलआउट प्लान के अनुसार अगले साल तक ही उपलब्ध होगा।

iPhone 16 सीरीज़ की भारत में कीमत (iPhone 16 Series Price in India)

iPhone 16 के बेस मॉडल की भारत में कीमत ₹ 79,900 से शुरु है, जिसमें 128GB की स्टोरेज मिलती हैं। वही iPhone 16 Plus की कीमत ₹ 89,900 से शुरू है, इसमें भी 128GB स्टोरेज उपलब्ध है। ये हैंडसेट्स ब्लैक, पिंक, टील, उल्ट्रामारिन, और वाइट कलरवेस में उपलब्ध हैं।

दूसरी ओर iPhone 16 Pro के 128GB बेस वैरिएंट की कीमत ₹ 1,19,900 से शुरू है। वही iPhone 16 Pro Max के 256GB बेस वैरिएंट की कीमत ₹ 1,44,900 से शुरू है। ये दोनों फ़ोन ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और वाइट टाइटेनियम कलर्स में उपलब्ध हैं।

iPhone 16 सीरीज़ प्री-ऑर्डर और बिक्री पर ऑफ़र (iPhone 16 Series Pre-Order and Sale Offers)

खरीदार iPhone 16 सीरीज को एप्पल की वेबसाइट द्वारा प्री-बुक कर सकते हैं। और 20 सितम्बर को मुंबई के एप्पल BKC या दिल्ली के एप्पल साकेत से अपने स्मार्टफोन ले जा सकते हैं। अगर ग्राहक होम डिलीवरी का विकल्प लेते हैं तो उसमें चार से सात दिन का समय लग सकता है। और अगर डिमांड बढ़ी तो यह समय और बढ़ सकता है।

iPhone 16 सीरीज को लांच करते वक्त, एप्पल ने घोषणा की थी की ग्राहक American Express, Axis Bank, और ICICI Bank कार्ड्स पर ₹5,000 की छूट प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने हैंडसेट्स एक्सचेंज करके ग्राहक ₹ 67,500 तक की छूट पा सकते हैं। इसके साथ 3 महीने और 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।

दूसरी ओर, Aptronix, iVenus, Imagine, iFuture, और Unicorn जैसे थर्ड-पार्टी रिटेलर्स iPhone 16 सीरीज की खरीद पर कैशबैक ऑफर और अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रहे हैं।

Aptronix, Unicorn, और Imagine ग्राहकों को iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग करने पर कैशबैक ऑफर (SBI, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank) का लाभ देंगे। iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल्स पर क्रमशः ₹5,000 और ₹4,000 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट्स खरीदते समय ग्राहक ₹8,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं, जैसा कि इन रिटेलर्स ने बताया है। इसी तरह, iVenus और iFuture भी SBI, Kotak Mahindra Bank, और ICICI Bank कार्ड्स पर वही कैशबैक ऑफर्स देंगे। हालांकि, इन रिटेलर्स का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस थोड़ा कम है, जो ₹6,000
तक है।

iPhone 16 सीरीज़ की मुख्य स्पेसिफिकेशंस (iPhone 16 Series Key Specifications)

Model डिस्प्ले प्रोसेसर रियर कैमरा रैम OS रेसोलुशन
Iphone 16 6.10-इंच एप्पल A18 48-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल 8 जीबी iOS 18 1179×2556 पिक्सेल्स
Iphone 16 Plus 6.70-इंच एप्पल A18 48-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल 8 जीबी iOS 18 1290×2796 पिक्सेल्स
Iphone 16 Pro 6.30-इंच एप्पल A18 प्रो 48-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 48-मेगापिक्सेल 8 जीबी iOS 18 1206×2622 पिक्सेल्स
Iphone 16 Pro Max 6.90-इंच एप्पल A18 प्रो 48-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 48-मेगापिक्सेल 8 जीबी iOS 18 1320×2868 पिक्सेल्स
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram