July 4, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Hyundai Grand i10 Nios ₹366 प्रति दिन के खर्चे पर ले जाएं, जानिए डाउनपेमेंट

1 min read
hyundai-hyundai-grand-i10-nios-take-home-with-just-366-per-day-costsgrand-i10-nios-default

#Hyundai #Automobile

अगर आप कम कीमत में कार लेने की सोच रहे है और वो भी Hyundai की। तो आप Hyundai की हल में लांच हुई Hyundai Grand i10 Nios को खरीद सकते है। यह एक थर्ड जनरेशन हैचबैक कार है। कार कई वेरिएंट में उपलब्ध है और यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों में उपलब्ध है।

डिज़ाइन

Hyundai Grand i10 Nios अपने पुराने मोडल से और अधिक तकनीक और आरामदायक साबित होने वाली है। कार को पूरी तरह से नए प्लेटफार्म पर बनाया गया है। कार को हल्का, लचीला, सुरक्षित और व्यापक बनाया गया है। कार को एक नया डिज़ाइन किया गया हेडलैंप और ट्विकेड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसमें रिडिजाइन किए गए बंपर और रियर टेल लैंप का एक नया सेट भी मिलता है। हालांकि यह कर पहले की तरह लम्बी बॉडी के डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है।

Hyundai Grand i10 Nios के फीचर्स

Grand i10 Nios में ताजगी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर की सीट ऊंचाई समायोजन और डुअल टोन कलर स्कीम के लिए नया ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलता है। सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ABS जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़े :- हौंडा जैज़ (Honda Jazz) ₹85000 की कम डाउनपेमेंट पर ले जाइये घर

कैसे ख़रीदे ?

इसका एक्स- शोरूम कीमत लगभग ₹5,20,000 है (दिल्ली)। RTO, इन्शुरन्स और एक्स्ट्रा चार्जेस मिला कर कार आप को ₹5,78,911 की ौनरोड पर पड़ेगी। यह कार 9.8 परसेंट की ब्याज दर पर मिलेगी अगर आप कार को 5 साल के लिए फाइनेंस करा कर लेते है। इस तरह आप को को ₹6,59,067 की पड़ेगी। और बात करे इसकी EMI की तो वह ₹10,984 रूपये मासिक होगी पांच साल के लिए। इसकी बेस मोडल (Grand i10 Nios Era 1.2 Kappa VTVT Petrol) को ₹59,521 की कम कीमत की डाउन पेमेंट दे कर घर ला सकते है। और इस हिसाब से यह कार से आप का प्रति दिन का खर्चा ₹366 होगी क्योकि अगर आप इसके मासिक क़िस्त को 30 दिन से भाग करते है तो एक दिन का खर्चा इतना ही निकलता है।

और जैसा की आप जानते है की अगर EMI का बोझ कम करना है तो आप को लोन का समय बढ़ाना होता है इसके लिए आप 7 साल के लिए बी लोन ले सकते है। इसमें आप की मासिक EMI लगभग ₹8568 होगी।

Hyundai Grand i10 Nios के सभी वेरिएंट की कीमत

हुंडई ग्रैंड i10 Nios की कीमत ₹5.79 लाख से शुरू होती है और ₹9.64 लाख तक जाती है। ग्रैंड i10 Nios के लिए पेट्रोल संस्करण की कीमत ₹5.79 लाख – ₹8.84 लाख के बीच, ग्रैंड i10 Nios के लिए CNG संस्करण की कीमत ₹7.71 लाख – ₹8.31 लाख के बीच और ग्रैंड i10 Nios रेंज के लिए डीजल संस्करण की कीमत ₹8.19 लाख – ₹9.64 लाख के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram