Site icon techyFleek

FAUG Game अधिकारित तौर पर nCore लॉन्च किया

faug game review

#FAUG

FAUG Game फाइनली लॉन्च हो ही गया जो की nCore की तरफ से आता है। जिसे 26 January 2021 को लांच किया गया। FAUG गेम को सितम्बर में PUBG Mobile बैन होने के बाद अनाउंस किया था। मन जा रहा था की यह गेम PUBG मोबाइल को टक्कर देगा। लेकिन nCore का FAUG Game बैटल रॉयल गेम नहीं है और इसका PUBG से आधा कम्पटीशन यही ख़तम हो जाता है। यह एक स्टोरी मोड गेम है जिसका सम्बन्ध गलवान घाटी में हुए हमले से था। पूरी गेम गलवान घाटी पर आधारित है।

Game के कंट्रोल्स

गेम में करैक्टर को कण्ट्रोल करने के लिए अधिक कंट्रोल्स नहीं दिए गए है। केवल तीन ही बटन दिए गए है जिसमे एक करैक्टर को मूव करने , मारने और बचने के लिए शामिल है। अभी गेम में केवल स्टोरी मोड ही दिया गया है हालांकि बैटल रॉयल मोड और टी डी ऍम मोड भी जल्दी ही दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े:- FAUG Game एंड्रॉइड पर कैसे इनस्टॉल करें

भारत में बनाये गए और गेम्स से इसकी तुलना की जाये तो यह ग्राफ़िक और करैक्टर के चलने में उनसे ठीक है। हलाकि अभी यह गेम पुबज के जैसा नहीं है लकिन भविष्य में उससे भी अच्छा हो सकता है। और यह तो तब ही पता चलेगा जब इसका बैटल रॉयल मोड और TDM मोड आएगा।

Exit mobile version