Site icon techyFleek

मात्र 47 हजार देकर घर लाए Datsun GO Plus 7 सीटर MPV, दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ : जानिए अधिक

एमपीवी सेगमेंट जो की अपने 7 सीटर कारों के लिए जाना जाता है। कार बाजार में इसकी मांग काफी तेजी से बढ़ रही है इसको देखते हुए सभी कम्पनिया इस सेगमेंट पर तेजी से काम कर रहे है चाहे वो मारुती से महिंद्रा तक बड़ी कार कमनीय ही क्यों न हो। आज हम बात करने जा रहे है डैटसन की गो प्लस कार के बारे में।

इस कार को खरीदने के लिए आप को अपनी जेब से 4.5 लाख से लेकर 6.99 लाख तक खर्च करना होगा। लेकिन अगर आप के पास इतने पैसे एक साथ देने के लिए नहीं है तो आप इसे आसान क़िस्त में भी ले सकते है, जिसके बारे में हम यंहा पूरी डिटेल में जानेंगे।

कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर दिए गए डाउनपेमेंट और ईएमआई की जानकारियों के मुताबिक अगर आप इस कार का पेट्रोल वेरिएंट खरीदते है तो इस पर 4.23 लाख रूपये का लोन बैंक द्वारा मिल सकता है।

आपको 47,024 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर कार को फाइनांस करा सकते है और उसके बाद हर महीने 8,951 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। डैटसन गो प्लस पर मिलने वाले लोन की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने रखी गई है और इस लोन राशि आप को बैंक को 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना होगा।

आइये इस कार के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है। यह कार अपनी इस कम कीमत में भारत के कार बाजार में सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। और इसमें आप को 5 सेगमेंट देखने को मिलेगा जिसकी कीमत फीचर्स के साथ बढ़ती जायगी।

इस कार में आप को 1198 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा इसके साथ आप को 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है और यह इंजन 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। और इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस एंट्री, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, रियर कार पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा। यह कार 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Exit mobile version