Site icon techyFleek

BluArmor’s helmet coolers जो बाइक राइड बनाए आरामदायक और हेलमेट में पहुंचाए शुद्ध ठंडी हवा, जानिए अधिक

BluArmor’s helmet coolers एक बेहद ही अनूठा खोज है जो की बाइक राइड को बेहद ही आरामदायक बनाने का काम करता है। गर्मियों के मौसम में बाइक राइड करना बेहद ही चुनतोपूर्ण हो जाता है। हेलमेट पहन कर शहरों में रोड पर लम्बे जाम में बाइक को चालना बेहद तकलीफ देह होता है। BluArmor’s helmet coolers इस तकलीफ को दूर करने का काम करता है यह एक हेलमेट कूलर है जो हेलमेट में आसानी से लग जाता है और हेलमेट को ठंडा रखने का काम करता है। यह किसी भी फुल बॉडी हेलमेट से कनेक्ट हो जाता है और एयर को फ़िल्टर कर के हेलमेट में ठंडी हवा पहुंचाने का काम करता है। साथ ही यह हवा में मौजूद डस्ट को धुल के कण को छानने का काम करता है।

यह मशीन BluArmor कंपनी द्वारा बनाया गया है और यह कंपनी बैंगलोर में स्थित है।

यह मशीन का काम क्या है ?

कमपनी यह साफ़ करती है की यह एक एयर कंडीशन नहीं है क्योकि एयर कंडीशन के लिए स्पेस पूरा सील्ड पैक होना चाइये मगर हम सभी जानते है की हेलमेट निचे खुला होता है। ताकि सफर करने वाला आसानी से सांस ले सके। लेकिन यह मशीन एयर कंडीशन जैसा ठंडक जरूर देता है। मशीन हवा को फ़िल्टर कर के हवा को शुद्ध कर के आप तक पहुँचात है। और यह मशीन आप के हेलमेट के अंदर तापमान को 15 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।

यह मशीन आप के हेलमेट में ठंडी हवा का प्रवाह करने का काम करता है। यह मशीन पूर्णतः जांचा परखा गया है की यह तापमान को नियंत्रित करने का काम करता है। और आप के सफर को आरामदायक बनता है। यह मशीन सीधे आप के चेहरे पर हवा को प्रवाहित करने का काम करता है। जिससे आप को पसीना नहीं आता और आप को ठंडक का अहसास होता है। आप को फिर से बता दे की यह मशीन तापमान को 15 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है।

कंपनी के टॉप मोडल :







Source : BluArmor

Exit mobile version