July 7, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

BGMI प्लेयर्स हो जाएँ सावधान : यह किया तो आपका डिवाइस हो जायेगा परमानेंट बैन

1 min read
BGMI new policy and rules updates for cheating and hacking

#gaming

BGMI (Battleground Mobile India) एक मोबाइल गेम है जिसे क्राफ्टन (कोरियन कंपनी) के द्वारा डेवेलोप किया गया है। BGMI भारत में युवाओ के द्वारा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम है। लेकिन यह गेम जितना लोकप्रिय है , गेम में चीटिंग और हैकिंग की सम्भावन भी होती है। क्राफ्टन ने इसी समस्या का समाधान करते चेतावनी दिया की यदि कोई चीटिंग या हैकिंग करते हुए पाया गया तो उसकी गेम ID के साथ उसके डिवाइस को भी परमानेंट बैन कर दिया जायेगा। इसका मतलब वह प्लेयर उस डिवाइस के द्वारा कभी BGMI नहीं खेल सकता। अगर यह सोच रहे है की नयी ID बना कर खेलेंगे, तो आपको बता दे आप नहीं खेल सकते है।

क्राफ्टन की नयी पॉलिसी BGMI प्लेयर्स के लिए

BGMI Krafton banned 1 lakh cheaters and hackers within 6 days

क्राफ्टन ने Battleground Mobile India की वेबसाइट पर एक नया ब्लॉग पोस्ट किया है।

जिसमे यह कहा गया है प्लेयर्स को पर्मानेंट बन करने के बाजएम, क्राफ्टन प्लेयर्स की ID को बन करते थे।

लेकिन अब रूल्स और पॉलिसी में थोड़ा बदलाव किया गया है।

” यदि क्राफ्टन के नए सिक्योरिटी लॉजिक के द्वारा, मोबाइल डिवाइस के साथ कोई इल्लीगल प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए डिटेक्ट हुआ तो, प्लेयर्स के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे डिवाइस और प्लेयर्स के गेम ID को परमानेंटली बन कर दिया जायेगा “, क्राफ्टन ने वेबसाइट पर ब्लॉग के द्वारा बताया।

अब क्राफ्टन ने यह भी बताया की गेम डेवेलपर्स पहले केवल एकाउंट्स को बन करते थे जो चीटिंग या हैकिंग करते थे।

हालाँकि, अब अकाउंट के साथ डिवाइस को भी बन कर दिया जायेगा।

इसका मतलब वह प्लेयर्स इस गेम को उस डिवाइस पर कभी BGMI नहीं खेल सकता।

इसके अलावा, कोरियाई कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि अब तक लगभग एक लाख बीजीएमआई एकाउंट्स को छह दिनों के अंदर में चीटिंग या हैकिंग के लिए परमानेंट बैन कर दिया गया है। नए रूल्स के साथ, गेमिंग डेवलपर को उम्मीद करनी चाहिए कि चीटिंग या हैकिंग के मामलों की संख्या में कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram