July 4, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

BGMI – Battleground Mobile India फिर से ऑफिसियल लॉन्च हुआ, जानिए कैसे करे इनस्टॉल

1 min read
BGMI-Battleground-Mobile-India-is-officially-launched-again-know -how-to-install

BGMI – Battleground Mobile India, जनरली रूप से पॉपुलर शूटिंग गेम है जिस पर सरकार द्वारा कई महीनों से बैन लगा दिया गया है, ऑफिसर्स द्वारा बैन हटाने के डिसिशन के बाद “जल्द ही” ऑपरेशन फिर से शुरू होगा। कोरियाई फर्म
को एक बार फिर चीन के बाहर अपने सबसे बड़े बाजार तक पहुंचने की परमिशन देगा।

Krafton का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) इंडिया में कमबैक कर रहा है। करीब 10 महीने पहले इस गेम पर बैन लगा दिया गया था। सरकार के फैसले के बाद इस गेम को Google Play Store और Apple App Store से भी हटा दिया गया था।

पिछली रिपोर्टों के अकॉर्डिंग, सरकार ने क्राफ्टन को 90-दिन (तीन महीने) की खिड़की देने की योजना बनाई थी, यह देखने के लिए कि साउथ कोरियन गेमिंग कंपनी अपनी कंडीशंस को पूरा करती है या नहीं।

BGMI – Battleground Mobile India कमबैक की जानकारी

Krafton India के CEO Sean Hyunil Sohn ने इसके कमबैक की जानकारी दी है. उन्होंने बताया, ‘हम भारतीय अथॉरिटीज के बहुत एहसानमंद हैं, जिन्होंने हमें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के ऑपरेशन को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी है। हम पिछले महीनों में इंडियन गेमिंग कम्युनिटी को उनके सपोर्ट और धैर्य के लिए भी धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने बताया कि यह ऐप जल्द ही अवेलेबल होगा। पिछले कुछ सालो में, इंडियन सरकार ने 300 से ज्यादा ऐप पर बैन लगा दिया है, जिसमें BGMI केवल अकेला एक ऐसा ऐप है जो वापसी कर रहा है। इस कदम से साउथ कोरियन गेमिंग कंपनी को बड़ी राहत मिलेगी। Krafton ने इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम में $100 मिलियन यानी 10 करोड़ का निवेश किया है।

BGMI – Battleground Mobile India ऑफिसियल प्ले स्टोर इनस्टॉल लिंक

आज 22 मई 2023 को Battleground Mobile India की ऑफिसियल वेबसाइट पैर यह BGMI को इनस्टॉल करने के लिए दिया गया लिंक काम करने लगा। वह लिंक डायरेक्ट प्ले स्टोर पर री डायरेक्ट कर रहा है साथ ही BGMI को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने का ऑप्शन भी दिख रहा है। तो वह से आप गेम को इनस्टॉल कर सकते है। हलाकि गेम में “सर्वर इस नॉट ऑनलाइन” एरर आ रहा है। क्राफ्टन ने कहा है बहुत ही जल्द आप BGMI को खेल पाओगे। हमारा भी आप को यही सुझाव है की जैसे गेम इनस्टॉल करने का ऑप्शन आगया है वैसे ही गेम भी बहुत जल्द ऑनलाइन हो जायेगा तब तक इंतज़ार करें।

गेम अनबेन से लाभ

इससे भारत में तेजी से बढ़ते ई-सपोर्ट इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। इस ऐप को सरकार ने पिछले साल बैन कर दिया था। क्राफ्टन ने पहले दावा किया था कि जुलाई 2022 में बीजीएमआई ने 10 करोड़ रेजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

बैन होने से पहले, इंडियन मार्किट में Android पर अवेलेबल हाईएस्ट रेवेनुए कमाने वाले Android ऐप्स में से एक था। इस गेम के लॉन्च होने के बाद से ही इस पर लगातार सवाल उठ रहे थे, पबजी के तब देश में करीब 3.3 करोड़ यूजर्स थे और यह तेजी से बढ़ रहा था।

क्युकी, यह PUBG मोबाइल का रीब्रांडेड वर्जन था और इसमें ज्यादा कुछ नहीं बदला गया था। यही वजह थी कि कई लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे थे. यहां तक कि Krafton पर भी आरोप लगे थे कि कंपनी ने उन्हीं चाइनीज़ ऑफिशल्स को काम पर रखा था जो PUBG Mobile India के लिए काम कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेम की टाइम लिमिट भी होगी कि यूजर कितने टाइम तक गेम खेल सकता है. इसके साथ ही कलर्स को लेकर भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक्साम्पल के लिए, प्लेयर ब्लड के कलर को लाल से हरे या नीले रंग में बदल सकते है। यह भी कहा जा रहा है कि गेम को स्टार्टिंग में 3 महीने के लिए लॉन्च किया जाएगा। यानी पहले इसे ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद आईटी मिनिस्ट्री इसकी निगरानी करेगा, ऑपरेशन पर नजर रखेगा, इसकी जांच करेगा और फिर आगे का फैसला लिया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.
YouTube
LinkedIn
Share
Instagram