October 5, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Apple AirTag ट्रैकर सबसे सस्ता नया गैजेट भारत में लॉन्च

1 min read
apple-airtag-tracker-cheapest-new-gadget-launched-in-india

#techyfleek

Apple AirTag ट्रैकर सबसे सस्ता नया गैजेट भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक प्रकार का ट्रैकर है। इस गैजेट का प्रयोग करने के लिए आपके पास iPhone होना आवश्यक है। इस गैजेट के बारे में जान लीजिये। यह एप्पल का अब तक का सबसे सस्ता गैजेट है। Apple AirTag की कीमत जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

एप्पल का AirTag किसे लेना चाहिए?

एप्पल एयर टैग केवल iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए है। यह गैजेट को एंड्राइड फ़ोन के साथ प्रोहि चलाया जा सकता है। ऐसी वस्तु जो आसानी से खो जाते है, उन्हें ट्रैक करने के लिए AirTag को बनाया गया है। और आप इसका उपयोग किसी को ट्रैक करने के लिए भी कर सकते है। जैसे यदि बच्चे स्कूल जा रहे है तो आप उनके बैग में AirTag रख सकते हो और आप लाइव लोकेशन को ट्रैक कर सकते है।

apple-airtag-tracker

Apple AirTag कैसे काम करता है ?

  • सबसे पहले आपको AirTag की सेटिंग करना होगा , ऐसा करने पर यह new आइटम में दिखाई देगा।
  • बस इसके बाद आपको इस गैजेट को लगाना है जिस किसी भी चीज को ट्रैक करना है।
  • आप एक साथ बहुत से AirTag को अलग अलग वस्तु पर लगा सकते है जैसे की वॉलेट, चाभी इत्यादि।
  • बस इतना करने के बाद मैप में आप उन सभी आइटम्स का लाइव और आखरी लोकेशंस को AirTag की मदद से ट्रैक कर सकते है।
  • यदि आपका AirTag खो गया हो और वह ब्लूटूथ रेंज में हो तो आप Find My App की सहायता से एक साउंड प्ले कर पाएंगे जिससे आप AirTag को ढूँढ सकते है।
  • या फिर आप सीरी की सहायता से भी ढूंढ सकते है। Airtag में वॉइस ओवर सपोर्ट भी दिया गया है जिससे आंख से न देख पाने वाले लोगो को वास्तु ढूंढ ने में कोई परेशानी न हो।

Also read | Realme X7 Max 5G सेल 

एप्पल AirTag की कीमत

भारत में एक एप्पल एयर टैग ट्रैकर की कीमत ₹ 3,190 है। यदि चार एप्पल एयर टैग ट्रैकर को ख़रीदे तो उसकी कीमत ₹ 10,900 होगी।

1 thought on “Apple AirTag ट्रैकर सबसे सस्ता नया गैजेट भारत में लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram