October 5, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Facebook Ray Ban SmartGlass जल्द लॉन्च , फेसबुक स्मार्टग्लास

1 min read
Facebook-Ray-Ban-SmartGlass

#technews

Facebook Ray Ban SmartGlass आखिर दो साल बाद सितम्बर 9 को लॉन्च होने वाला है, Facebook हालही में कन्फर्म किया। इसके लिए Facebook ने सनग्लास और आई ग्लास के लिए फेमस कंपनी रे बैन के साथ पार्टनरशिप किया है। वैसे अभी रे बन की वेबसाइट पर इस डिवाइस का कोई भी स्पेसिफिकेशन का डिटेल नहीं दिया गया है।

बीते साल Facebook के हेड मार्क ज़ुकेरबर्ग 2021 के क्वाटर में ब्रैंड पार्टनरशिप के लिए कन्फर्म किया , “अगला लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट हमारा पहला SmartGlass Ray Ban और एस्सीलोर लुक्सओटिका के साथ पार्टनरशिप से होगा। इस ग्लास की सहायता से आप कुछ अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। मै बहुत ही एक्ससिटेड हु लोगो के हाथ में इसे देख कर और भविष्य में और भी अच्छे ग्लासेज के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।”

Facebook-New-Smartglass

Facebook Ray Ban SmartGlass से हम क्या उम्मीद कर सकते है

2019 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Facebook ने लक्सोटिका के साथ साझेदारी की थी, जो कि रे बान और ओकले की मूल फर्म भी है, जो संवर्धित वास्तविकता (Augmented Reality) वाले स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने के लिए है, जिसका उद्देश्य आपके स्मार्टफ़ोन को बदलना है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एआर ग्लास का कोडनेम ‘ओरियन’ है और यह यूजर्स को कॉल लेने, छोटी स्क्रीन पर जानकारी दिखाने और दोस्तों और फॉलोअर्स को दर्शकों के नजरिये से लाइव स्ट्रीम साझा करने देगा।

Also read | Macbook Pro 16 स्पेसिफिकेशन लीक, देखिये रिलीज़ डेट और कीमत

1 thought on “Facebook Ray Ban SmartGlass जल्द लॉन्च , फेसबुक स्मार्टग्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram