4G vs 5G Network क्या 5G नेटवर्क फ़ास्ट है 4G से
1 min read4G vs 5G Network सबसे तेज़ कौन है आज हम आपको यही बताने वाले है। सभी देशो में 5G Network सफल होने के बाद, भारत में भी 5G Network आ गया है। 2021 शुरुआत में ही भारत की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G को लाइव टेस्ट कर के दिखाया जो की सफल रहा।
इस टेस्ट ने दो बातों को तो साफ कर दिया :-
- 5G नेटवर्क इतना तेज़ होने वाला जितना हमने कभी देखा भी नहीं होगा।
- 5G नेटवर्क के लिए Airtel तैयार है।
उपभोक्ताओं को लाभ होगा 5G Network से :-
- 8K और 4K वीडियोस को स्ट्रीम करना सामान्य बात होगी।
- बड़ी फाइल्स को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड किया जा सकेगा।
- मोबाइल गेमर्स सभी ऑनलाइन गेम्स को बिना किसी इंटरनेट प्रॉब्लम के अधिक एन्जॉय कर पायंगे।
- इस नेटवर्क में आपको सुपर लौ लेटेंसी होगी।
Also read | Starlink SpaceX क्या है? Satellite Internet कैसे काम करता है?
5G Network की कुछ खास बातें
- 5जी नेटवर्क अधिक डाटा के साथ हाई फ्रीक्वेंसी बैंड 30GHz – 300GHz तक संभाल सकता है जबकि 4G नेटवर्क केवल 6GHz से अधिक तक ही फ्रेक्वेंसी का प्रयोग करता है।
- 5G नेटवर्क के इंटरनेट 4G इंटरनेट के मुकाबले 100 गुना तेज़ होगा।
- 100 गुना अच्छी कंकर्रेंसी देखने को मिलती है मतलब एक से अधिक डिवाइस बिना किसी भीड़ के कनेक्ट हो सकेंगे।