October 5, 2024

techyFleek

Technology | Gaming | Automobile

Google Pay से मोबाइल रिचार्ज और बिल पे कैसे करें

1 min read
How-to-Recharge-Mobile-with-Google-Pay

#GooglePay

Google Pay, एक डिजिटल पेमेंट एप्प है और यह एप्प Google की ओर से है। यह एप्प भारत में पैसा भेज ने और प्राप्त करने के लिए बहुत लोकप्रिय है। हालाँकि , Google Pay एप्प अपने मेंबर्स को और भी बहुत से सर्विसेज देता है इसमें प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करना भी शामिल है।

यदि आप के पास Jio , VI (वोडाफोन आईडिया), एयरटेल, MTNL या BSNL का सिम है तो आप उसे रिचार्ज भी कर सकते है। यही नहीं आप जैसे की बिजली , गैस और DTH TV के बिल का भी भुगतान कर सकते है।

यदि आपके पास प्रीपेड नंबर है तो गूगल पे में मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन पर जा कर आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। और अगर आप जानना चाहते है की मोबाइल रिचार्ज कैसे करे तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

गूगल पे पर कैसे रिचार्ज करें??

ध्यान दे:- यदि आपने कभी गूगल पे का प्रयोग नहीं किया तो आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें। इसके बाद आपको गूगल पे एप्प पर रजिस्टर करना होगा यह बहुत आसान है। रजिस्टर करने के लिए अपना फ़ोन नंबर का उपयोग करे फिर आपको OTP के द्वारा वेरिफाई करना होगा।

रिचार्ज करें??

  • एप्प इस्टॉल करते समय जो भी परमिशन हो उसे Allow करें।
  • गूगल पे को इनस्टॉल करे और रजिस्टर करें।
  • जब एक बार रेजिस्ट्रेंशन ही जाये तो People सेक्शन पर जाएँ जो की होमपेज पर दिया गया है।
  • मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर को टाइप करे इसे लिंक करने के लिए।
  • आप अपने फ़ोन पर कांटेक्ट लिस्ट को ढूंढ सकते है नंबर रिचार्ज करने के लिए और यदि आप मैन्युअली भी टाइप करेंगे तब भी आपको कांटेक्ट लिस्ट सजेस्ट होगा तो उस पर क्लिक करे।
  • फिर आपको अपना प्लान चुनना होगा।
  • अब पेमेंट करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा यह आपको एक बार ही करना होगा इसके बाद गूगल इसे सेव कर लेगा।
  • इसके बाद आपको UPI PIN बनाना होगा फिर आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से गूगल पे से लिंक हो जायेगा।
  • यह आखरी स्टेप है अब आप पेमेंट को आगे प्रोसेस करें और पाय पर क्लिक करे और बस इतना करने के बाद आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताये और इसके लिए हमारा फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YouTube
LinkedIn
Share
Instagram